भिवानी: सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों का हुजूम लगा है. हर तरफ शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं. हिंदू धर्म में इस महीने का काफी महत्व है. भक्तों का मानना है कि इस दिन उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.
श्रावण का महीना हिंदू पंचांग का पांचवा महीना है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक यह जुलाई और अगस्त में आता है. इस महीने में सोमवार के व्रत को अहमियत दी गई है. हिंदू धार्मिक ग्रंथ शिव पुराण के मुताबिक जो व्यक्ति सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखता है. उसकी मनोकामना भगवान शिव पूरी करते हैं.
वही मंदिर के पुजारी का कहना है कि भिवानी को एक तरह से छोटी काशी की संज्ञा भी दी गई है. मंदिर के पुजारी की माने तो सवान के अन्य सोमवार को भी मंदिर में लोगों का हुजूम जुटेगा.