ETV Bharat / state

भिवानी में एथलेटिक्स कोच सरजीत सिंह की याद में प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, बीजेपी सांसद ने किया विजेताओं को सम्मानित - एथलेटिक्स कोच सरजीत सिंह

First Athletics Competition Bhiwani: एथलेटिक्स कोच सरजीत सिंह की याद में प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन भिवानी में किया गया. इस प्रतियोगिया में बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया.

first-athletics-competition-bhiwani-sarjit-singh-memorial-sports-society-vaishya-senior-secondary-school-bhiwani
प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2023, 8:06 PM IST

प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

भिवानी: वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी में एथलेटिक्स कोच सरजीत सिंह की याद में प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सरजीत सिंह मेमोरियल खेल सोसाइटी के बैनर तले ये प्रतियोगिता करवाई गई. इस दौरान खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 और 1600 मीटर की दौड़ करवाई गई. इसके साथ-साथ अन्य खेल भी आयोजित किए गए.

जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. इस मौके पर सांसद ने सभी युवाओं से किसी ना किसी खेल को अपनाने का आह्वान किया. सांसद ने कहा कि खेलों को अपनाकर युवा ना केवल अपना स्वास्थ्य बेहतर बना सकते हैं, बल्कि विश्व स्तर पर देश को और भी गौरवान्वित कर सकते हैं.

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेल की भी बहुत जरूरत है. अच्छे स्वास्थ्य को यदि रखना है, तो हमें खेल उत्सव से भी जुड़ना होगा. इसलिए हमें खेलों के साथ खान-पान भी सही रखना चाहिए. देशभक्तों को याद करते हुए सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि हमारे देशभक्त योद्धाओं के बल पर आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के हालात खराब है.

कभी यूक्रेन और रूस का युद्ध है, तो कभी हमास का युद्ध है और इन हालातों के बीच हमारे देश में यदि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते, तो ना जाने देश में क्या होता. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुधार के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री ने राजनीतिक फैसले जो किए हैं, वे अद्भुत हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने किया आरओबी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण, स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहुंची कश्मीर की लाखों रुपए की कीमत वाली पश्मीना शॉल, 12 महीने की मेहनत से होती है तैयार

प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

भिवानी: वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी में एथलेटिक्स कोच सरजीत सिंह की याद में प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सरजीत सिंह मेमोरियल खेल सोसाइटी के बैनर तले ये प्रतियोगिता करवाई गई. इस दौरान खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 और 1600 मीटर की दौड़ करवाई गई. इसके साथ-साथ अन्य खेल भी आयोजित किए गए.

जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. इस मौके पर सांसद ने सभी युवाओं से किसी ना किसी खेल को अपनाने का आह्वान किया. सांसद ने कहा कि खेलों को अपनाकर युवा ना केवल अपना स्वास्थ्य बेहतर बना सकते हैं, बल्कि विश्व स्तर पर देश को और भी गौरवान्वित कर सकते हैं.

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेल की भी बहुत जरूरत है. अच्छे स्वास्थ्य को यदि रखना है, तो हमें खेल उत्सव से भी जुड़ना होगा. इसलिए हमें खेलों के साथ खान-पान भी सही रखना चाहिए. देशभक्तों को याद करते हुए सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि हमारे देशभक्त योद्धाओं के बल पर आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के हालात खराब है.

कभी यूक्रेन और रूस का युद्ध है, तो कभी हमास का युद्ध है और इन हालातों के बीच हमारे देश में यदि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते, तो ना जाने देश में क्या होता. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुधार के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री ने राजनीतिक फैसले जो किए हैं, वे अद्भुत हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने किया आरओबी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण, स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहुंची कश्मीर की लाखों रुपए की कीमत वाली पश्मीना शॉल, 12 महीने की मेहनत से होती है तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.