भिवानी: वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी में एथलेटिक्स कोच सरजीत सिंह की याद में प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सरजीत सिंह मेमोरियल खेल सोसाइटी के बैनर तले ये प्रतियोगिता करवाई गई. इस दौरान खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 और 1600 मीटर की दौड़ करवाई गई. इसके साथ-साथ अन्य खेल भी आयोजित किए गए.
जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. इस मौके पर सांसद ने सभी युवाओं से किसी ना किसी खेल को अपनाने का आह्वान किया. सांसद ने कहा कि खेलों को अपनाकर युवा ना केवल अपना स्वास्थ्य बेहतर बना सकते हैं, बल्कि विश्व स्तर पर देश को और भी गौरवान्वित कर सकते हैं.
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेल की भी बहुत जरूरत है. अच्छे स्वास्थ्य को यदि रखना है, तो हमें खेल उत्सव से भी जुड़ना होगा. इसलिए हमें खेलों के साथ खान-पान भी सही रखना चाहिए. देशभक्तों को याद करते हुए सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि हमारे देशभक्त योद्धाओं के बल पर आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के हालात खराब है.
कभी यूक्रेन और रूस का युद्ध है, तो कभी हमास का युद्ध है और इन हालातों के बीच हमारे देश में यदि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते, तो ना जाने देश में क्या होता. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुधार के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री ने राजनीतिक फैसले जो किए हैं, वे अद्भुत हैं.