ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों को बेरहमी से पीटा, मुंडन कर गोबर उठवाया, FIR दर्ज - भिवानी में नाबालिग बच्चों की पिटाई

भिवानी में चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों की पिटाई मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस दो बार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर गई, लेकिन दोनों बार वो घर पर नहीं मिला.

three children thrashed in bhiwani
three children thrashed in bhiwani
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 5:43 PM IST

चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों को बेरहमी से पीटा, मुंडन कर गोबर उठवाया, FIR दर्ज

भिवानी में दिल दहला देने वाला सामने आया है. यहां चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों की बेरहमी से पिटाई की गई. उनका मंडन किया गया और उनसे गोबर उठवाया गया. इंसानियत को शर्मसार करने का ये मामला होली से दो दिन पहले का बताया जा रहा है, लेकिन इस मामले का वीडियो अब वायरल हुआ है. वीडियो में तीन नाबालिग बच्चे खड़े दिखाई दे रहे हैं. तभी एक शख्स से पीछे डंडा लेकर आता है और तीनों को बेरहमी से पीटता है.

इस दौरान शख्स तीनों से चोरी के गुनाह को कबूल करने को कहता है. जिससे डर के मारे बच्चे चोरी को कबूल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बच्चों सिर मुंडा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद बच्चे गोबर उठाते भी नजर आ रहे हैं. आरोपी का नाम नरेंद्र बताया जा रहा है. खबर है कि इसके घर रुपयों की चोरी हो गई थी. ये चोरी नरेंद्र के ही बेटे ने की थी. पकड़ने जाने पर नरेंद्र के बेटे ने कहा कि उसके साथ पढ़ने वाले तीन बच्चे उससे डरा धमकाकर चोरी करवाते हैं.

इसी बात पर नरेंद्र ने तीनों बच्चों के अपने घर बुलाया और अपने बेटे से वीडियो बनवाकर तीनों को जमकर पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद बाल कल्याण समिति, जिला बाल कल्याण अधिकारी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने संज्ञान लिया. तीन में से दो बच्चों को कब्जे में लेकर उनके और उनके अभिवावकों के बयान दर्ज किए गए. फिलहाल तीसरा बच्चा अपने परिजनों के साथ मध्यप्रदेश गया है. पुलिस ने दो बच्चों और उनके परिजनों के बयान दर्ज करवाए हैं.

दो में से एक बच्चे के पिता ने बताया कि नरेंद्र के घर से उसका ही बेटा पैसे चोरी करता था. और आरोप हमारे बच्चों पर लगा दिया. बच्चे के पिता ने बताया कि नरेंद्र बच्चों को समझाने के नाम पर उनको अपने साथ ले गया था. जब वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि उसने गाली गलौज कर बेरहमी से बच्चों को पीटा, गोबर ढुलवाया और मुंडन किया. पीड़ित बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए, ताकि आरोपी और किसी के बच्चों से ऐसी बेरहमी ना कर पाए.

ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

वहीं इस पूरे मामले पर एसएचओ सुनील कुमार ने कहा कि पीड़ित बच्चों के परिजनों की शिकायत पर उन्होंने आरोपी नरेंद्र के खिलाफ एससीएसटी और पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए उसे घर पर दो बार दबिश दी गई, लेकिन दोनों बार वो घर से गायब मिला. पुलिस का दावा कि आरोपी नरेंद्र को आज शाम या कल सुबह तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों को बेरहमी से पीटा, मुंडन कर गोबर उठवाया, FIR दर्ज

भिवानी में दिल दहला देने वाला सामने आया है. यहां चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों की बेरहमी से पिटाई की गई. उनका मंडन किया गया और उनसे गोबर उठवाया गया. इंसानियत को शर्मसार करने का ये मामला होली से दो दिन पहले का बताया जा रहा है, लेकिन इस मामले का वीडियो अब वायरल हुआ है. वीडियो में तीन नाबालिग बच्चे खड़े दिखाई दे रहे हैं. तभी एक शख्स से पीछे डंडा लेकर आता है और तीनों को बेरहमी से पीटता है.

इस दौरान शख्स तीनों से चोरी के गुनाह को कबूल करने को कहता है. जिससे डर के मारे बच्चे चोरी को कबूल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बच्चों सिर मुंडा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद बच्चे गोबर उठाते भी नजर आ रहे हैं. आरोपी का नाम नरेंद्र बताया जा रहा है. खबर है कि इसके घर रुपयों की चोरी हो गई थी. ये चोरी नरेंद्र के ही बेटे ने की थी. पकड़ने जाने पर नरेंद्र के बेटे ने कहा कि उसके साथ पढ़ने वाले तीन बच्चे उससे डरा धमकाकर चोरी करवाते हैं.

इसी बात पर नरेंद्र ने तीनों बच्चों के अपने घर बुलाया और अपने बेटे से वीडियो बनवाकर तीनों को जमकर पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद बाल कल्याण समिति, जिला बाल कल्याण अधिकारी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने संज्ञान लिया. तीन में से दो बच्चों को कब्जे में लेकर उनके और उनके अभिवावकों के बयान दर्ज किए गए. फिलहाल तीसरा बच्चा अपने परिजनों के साथ मध्यप्रदेश गया है. पुलिस ने दो बच्चों और उनके परिजनों के बयान दर्ज करवाए हैं.

दो में से एक बच्चे के पिता ने बताया कि नरेंद्र के घर से उसका ही बेटा पैसे चोरी करता था. और आरोप हमारे बच्चों पर लगा दिया. बच्चे के पिता ने बताया कि नरेंद्र बच्चों को समझाने के नाम पर उनको अपने साथ ले गया था. जब वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि उसने गाली गलौज कर बेरहमी से बच्चों को पीटा, गोबर ढुलवाया और मुंडन किया. पीड़ित बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए, ताकि आरोपी और किसी के बच्चों से ऐसी बेरहमी ना कर पाए.

ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

वहीं इस पूरे मामले पर एसएचओ सुनील कुमार ने कहा कि पीड़ित बच्चों के परिजनों की शिकायत पर उन्होंने आरोपी नरेंद्र के खिलाफ एससीएसटी और पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए उसे घर पर दो बार दबिश दी गई, लेकिन दोनों बार वो घर से गायब मिला. पुलिस का दावा कि आरोपी नरेंद्र को आज शाम या कल सुबह तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.