भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में 24 अगस्त से फाइनल एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं. इस बारे में चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पवन गुप्ता ने बताया कि ये एग्जाम मॉर्निंग और इवनिंग दो सत्रों में ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि करोना महामारी की वजह से जो बच्चे एग्जाम देने के लिए आएंगे उन सभी बच्चों की स्कैनिंग की जाएगी.
प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के चलते आज आज पूरे देश में एक तरह से हड़कंप से छाया हुआ है. जिसके चलते आम जनता देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि जो बच्चा बिना मास्क एग्जाम देने के लिए आएगा, उसे एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाएगा.
अब 50 नंबर को होंगे प्रैक्टिकल और असाइनमेंट
प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि पहले एग्जाम 80 नंबर का होता था. असाइनमेंट के 20 नंबर होते थे और 20 नंबर प्रैक्टिकल के होते थे, लेकिन अब जो असाइनमेंट और प्रैक्टिकल के 50 नंबर का कर दिया गए हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा: 110 घंटे बाद भी सीवर में गिरे व्यक्ति का सुराग नहीं, NDRF के हाथ खाली