भिवानी: दादरी मार्ग पर कितलाना टोल प्लाजा पर आंदोलनकारी किसान पहुंच रहे हैं और भारी पुलिस बल भी तैनात है. बता दें कि, किसान यूनियनों के कॉल पर आज से 27 दिसंबर तक देशभर के टोल प्लाजा फ्री करने का आह्वान किया गया था.
इसी को लेकर भिवानी जिले में एकमात्र टोल प्लाजा गांव कितलाना में स्थित है, जहां पर आंदोलनकारी किसान पहुंच रहे हैं और टोल फ्री करवाने की कोशिश की जाएगी.
किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर लगातार किसान आंदोलन कर रहा है, लेकिन ये सरकार उद्योगपतियों को फायदा देने के लिए किसी कानून को रद्द नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल में किसानों ने बसताड़ा टोल को 3 दिन के लिए फ्री कराया
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे और उसी के तहत आज कितलाना टोल प्लाजा को फ्री करवाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 25, 26 और 27 दिसंबर को टोल फ्री करवाया जाएगा. गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं और अपनी मांगों को मनवाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं.