ETV Bharat / state

कृषि मंत्री का किसानों ने किया विरोध, भारी सुरक्षा में पुलिस ने कच्चे रास्ते से निकाला - भिवानी किसान प्रदर्शन

भिवानी के गांव सिढ़ान में कृषि मंत्री जेपी दलाल (jp dalal) का किसानों ने जोरदार विरोध (bhiwani farmer protest) करते हुए काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की.

bhiwani farmer protest
bhiwani farmer protest
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:11 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल (jp dalal) रविवार को गांव सिढ़ान में पंप हाउस कर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का जोरदार विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. सुरक्षा को देखते हुए हुए भारी पुलिस बल के सहारे दूसरे कच्चे रास्ते से मंत्री को वहां से निकालना पड़ा.

रविवार सुबह ही संयुक्त किसान मोर्चा, किसान सभा व युवा कल्याण संगठन के किसान सिढ़ान मोड़ पर पहुंच गए थे. किसानों का विरोध देखते हुए प्रशासन ने भी वहां भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान शेरसिंह ने कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री किसानों से कोई हमदर्दी नहीं रखते हैं, वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके राज्य सरकार से किसानों के हक में फैसले लेने के लिए नहीं कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- माइनर टूटने से किसान की फसल हुई बर्बाद, अधिकारी को करनी होगी भरपाई- कृषि मंत्री

किसानों ने कहा कि कृषि मंत्री बाजरा की खरीद, डीएपी खाद्द उपलब्ध करवाने में पूरी तरह असफल रहे हैं. उन्होंने बर्बाद फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने, पचास हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिलाने व खेतों में बेमौसमी बारिश से भरा पानी शीघ्र निकलवाने की कृषि मंत्री से मांग की है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री गांव के दौरे तो बहुत कर रहे हैं, लेकिन किसानों का काम बिलकुल नहीं हो रहा इसलिए उनका बहिष्कार करना पड़ रहा है. वे संयुक्त किसान मोर्चे के आदेशानुसार शान्ति पूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं, और आगे भी ऐसे ही विरोध करते रहेंगे.

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल (jp dalal) रविवार को गांव सिढ़ान में पंप हाउस कर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का जोरदार विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. सुरक्षा को देखते हुए हुए भारी पुलिस बल के सहारे दूसरे कच्चे रास्ते से मंत्री को वहां से निकालना पड़ा.

रविवार सुबह ही संयुक्त किसान मोर्चा, किसान सभा व युवा कल्याण संगठन के किसान सिढ़ान मोड़ पर पहुंच गए थे. किसानों का विरोध देखते हुए प्रशासन ने भी वहां भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान शेरसिंह ने कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री किसानों से कोई हमदर्दी नहीं रखते हैं, वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके राज्य सरकार से किसानों के हक में फैसले लेने के लिए नहीं कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- माइनर टूटने से किसान की फसल हुई बर्बाद, अधिकारी को करनी होगी भरपाई- कृषि मंत्री

किसानों ने कहा कि कृषि मंत्री बाजरा की खरीद, डीएपी खाद्द उपलब्ध करवाने में पूरी तरह असफल रहे हैं. उन्होंने बर्बाद फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने, पचास हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिलाने व खेतों में बेमौसमी बारिश से भरा पानी शीघ्र निकलवाने की कृषि मंत्री से मांग की है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री गांव के दौरे तो बहुत कर रहे हैं, लेकिन किसानों का काम बिलकुल नहीं हो रहा इसलिए उनका बहिष्कार करना पड़ रहा है. वे संयुक्त किसान मोर्चे के आदेशानुसार शान्ति पूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं, और आगे भी ऐसे ही विरोध करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.