ETV Bharat / state

भिवानी: नहर में सीमेंट की पाइप लाइन जुड़ने के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन - Bhiwani farmers protest

भिवानी के तोशाम क्षेत्र में किसानों का धरना पिछले 12 दिनों से जारी है. ये धरना उनके नहर और माइनर में सीमेंट की पाइप लाइन के डालने के खिलाफ है. किसानों का कहना है कि इस पाइप लाइन डालने के बाद उनके नहर का पानी खारा हो जाएगा.

Farmers protest against laying of pipeline in canals in bhiwani
Farmers protest against laying of pipeline in canals in bhiwani
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 1:52 PM IST

भिवानी: जिला के तोशाम क्षेत्र मे नहरों और माइनरों में सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने के विरोध में 24 अगस्त को आलमपुर-दुल्हेड़ी मार्ग पर ढ़ाणीमाहू माइनर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने का विरोध करते हुए आधा दर्जन गांव के लोग आलमपुर दुल्हेड़ी मार्ग पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं.

धरने की अध्यक्षता करते हुए नरेश कुमार ने कहा कि नहरों में डाली जा रही सीमेंट पाइप लाइन का विरोध करना है. क्योंकि पाइप लाइन डाले जाने के बाद भूमिगत जल का रिसाव बंद हो जाएगा और नहरों के पास बने ट्यूबवेल का पानी खारा हो जाएगा, जिसके कारण हमारे क्षेत्र में 1960 के दशक के हालात पैदा हो जाएंगे. जमीन का पानी खारा होने के बाद फसल पैदावार घट जाएगी और किसान बुरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.

नहर में सीमेंट की पाइप लाइन जुड़ने के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

बता दें कि इस धरने में संडवा, सरल, थिलोड़, लक्ष्मणपुरा, खरकड़ी माखवान और सोहान, पटौदी समेत दर्जनों गांव के सैंकड़ों लोग पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया. पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि माइनर के साथ-साथ किसानों ने टयूबवेल लगाकर अपने घर बनाए हुए हैं और वहां अपने परिवार व मवेशियों के साथ रहते हैं.

ये भी पढ़ें- बिन बैंड बाजा बारात, कैसे चलेगा इनका घर ?

माइनर के पास ट्यूबवेल होने के कारण पानी मीठा है. इस पानी से वो अपना और अपने मवेशियों को पिलाकर गुजारा कर रहे हैं. यदि माइनर में सीमेंट की पाइप लाइन डाली जाती है तो इसके आसपास लगे ट्यूबवेलों का पानी पूरी तरह से खराब हो जाएगा और माइनर के आसपास निवास कर रहे लोगों का वहां रहना मुश्किल हो जाएगा.

भिवानी: जिला के तोशाम क्षेत्र मे नहरों और माइनरों में सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने के विरोध में 24 अगस्त को आलमपुर-दुल्हेड़ी मार्ग पर ढ़ाणीमाहू माइनर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने का विरोध करते हुए आधा दर्जन गांव के लोग आलमपुर दुल्हेड़ी मार्ग पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं.

धरने की अध्यक्षता करते हुए नरेश कुमार ने कहा कि नहरों में डाली जा रही सीमेंट पाइप लाइन का विरोध करना है. क्योंकि पाइप लाइन डाले जाने के बाद भूमिगत जल का रिसाव बंद हो जाएगा और नहरों के पास बने ट्यूबवेल का पानी खारा हो जाएगा, जिसके कारण हमारे क्षेत्र में 1960 के दशक के हालात पैदा हो जाएंगे. जमीन का पानी खारा होने के बाद फसल पैदावार घट जाएगी और किसान बुरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.

नहर में सीमेंट की पाइप लाइन जुड़ने के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

बता दें कि इस धरने में संडवा, सरल, थिलोड़, लक्ष्मणपुरा, खरकड़ी माखवान और सोहान, पटौदी समेत दर्जनों गांव के सैंकड़ों लोग पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया. पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि माइनर के साथ-साथ किसानों ने टयूबवेल लगाकर अपने घर बनाए हुए हैं और वहां अपने परिवार व मवेशियों के साथ रहते हैं.

ये भी पढ़ें- बिन बैंड बाजा बारात, कैसे चलेगा इनका घर ?

माइनर के पास ट्यूबवेल होने के कारण पानी मीठा है. इस पानी से वो अपना और अपने मवेशियों को पिलाकर गुजारा कर रहे हैं. यदि माइनर में सीमेंट की पाइप लाइन डाली जाती है तो इसके आसपास लगे ट्यूबवेलों का पानी पूरी तरह से खराब हो जाएगा और माइनर के आसपास निवास कर रहे लोगों का वहां रहना मुश्किल हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.