भिवानी: एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अपने कार्यालय में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. उपमंडल परिसर में आयोजित की गई इस बैठक में एसडीएम मनीष कुमार फोगाट को विभिन्न किसान प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वो किसी भी तरह से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के विरोध में नहीं हैं.
किसान नेताओं ने कहा कि किसान संगठन न तो राष्ट्रीय स्तर पर और ना ही राज्य स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एक राष्ट्रीय पर्व है और इसे हर भारतवासी को मनाने का अधिकार है.
उन्होंने कहा कि समारोह में जिला मुख्यालय एवं उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और इसका सभी किसान संगठन स्वागत करेंगे.
वहीं एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने बताया कि उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि किसान संगठनों ने आश्वासन दिया है कि वो कार्यक्रम के विरोध में नहीं हैं. उन्होंने बताया कि किसान संगठनों ने आश्वस्त किया है की गणतंत्र दिवस समारोह में किसानों की तरफ से कोई व्यवधान नहीं डाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: करनाल से 20 हजार ट्रैक्टर 26 जनवरी की परेड में होंगे शामिल: भाकियू
एसडीएम ने बताया कि समारोह को लेकर मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियों, पीटी शो के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय चौधरी सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में किया जाएगा. समारोह के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी हैं.