भिनावी: सालों बाद जिले के बवानीखेड़ा क्षेत्र में किसानों के चेहरों पर रौनक आयी है. किसानों का कहना है कि पिछली साल तेज बारिश के कारण और उससे पिछले साल सूखे के कारण उनकी फसल अच्छी नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार उनकी धान, कपास और बाजरे की फसल बहुत अच्छी लगी हुई हैं.
किसानों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
भिवानी के हर गांव के खेतों में चारों तरफ धान, बाजरे और कपास की फसल लहरा रही हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से अपनी फसलों को पकाया है, लेकिन अब बारिश के अभाव में इन फसलों पर विपरीत असर पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि इन्द्रदेव की मेहरबानी हो जाए तो उनके लिए अच्छा होगा. क्योंकि बारिश और सिंचाई के पानी के अभाव में पास धान उत्पादन पूरा नहीं हो पाएगा.
इसी कारण हर किसान अब इंद्रदेव की मेहरबानी चाहता है. अगर कुछ दिनों में अच्छी बारिश होती है तो उनका उत्पादन भी उतना ही अच्छा होगा.