भिवानी: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की चर्चा के बाद किसान भी अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति में कूद गए हैं. भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा की जिला इकाई ने रोष प्रदर्शन करते हुए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास पर जाकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें: राम कुमार गौतम के घर पहुंचे किसान, झोली फैलाकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मांगा वोट
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा में बाजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार को गिराने की कोशिश करेगी. इसी बात को मुद्दा बनाते हुए किसान मोर्चा ने अपने अपने क्षेत्र के विधायकों को आज ज्ञापन देने की शुरुआत की है. ताकि स्थानीय विधायक विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग करें.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: नैना चौटाला के निवास का घेराव कर बोले किसान- अविश्वास प्रस्ताव का करो समर्थन
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य जोगिंदर तालु ने बताया कि यदि स्थानीय विधायक किसानों का समर्थन नहीं करेंगे और सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे तो संयुक्त किसान मोर्चा गांव में विधायकों का विरोध करेगा.