ETV Bharat / state

किसानों ने बीमा हुए खराब धान का दोबारा सर्वे करने की मांग की

भिवानी के एक गांव में किसान की धान की फसल बर्बाद हो गई. जिसका पहले से बीमा हो रखा था, लेकिन एक दलाल और एडीओ ने मिली भगत कर फसल का गलत सर्वे कर दिया. जिसकी वजह से नाराज किसान जिला उपायुक्त के पास पहुंच गए.

farmer handover memorandum to dc bhiwani for re survey of damage insurance paddy crop
किसानों ने बीमा हुए खराब धान का दोबारा सर्वे करने की मांग की
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:23 PM IST

भिवानी: देश का अन्नदाता गर्मी-सर्दी, धूप और बारिश की परवाह किए बगैर अन्न उगाता है और कुछ लालची लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते भोले-भाले किसानों को चूना लगाने काम करते हैं.

ऐसा ही एक मामला भिवानी के गांव तालु से सामने आया है. गांव तालु में बीमा करवाई गई धान की फसल खराब होने पर सर्वे बीमा कंपनी द्वारा सर्वे करवाया गया, लेकिन कुछ लालची लोगों ने झूठा सर्वे करवाकर किसानों को उनके हक से वंचित करने की साजिश रच डाली.

यही आरोप लगाते हुए शुक्रवार को गांव तालु के पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त जसबीर सिंह आर्य से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा. साथ ही पहले से बीमा करवाई गई खराब धान की फसल का फिर से बीमा करवाने की मांग की.

इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन मान और पार्षद ईश्वर मान ने आरोप लगाया कि गांव तालु में बीमित धान की फसल खराब होने पर सर्वे किया गया था, जिसमें गांव तालु का ही एक दलाल और एडीओ ने मिलीभगत करके कर झूठा सर्वे करवा दिया.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: वोट के लिए मतदाताओं के रिश्तेदारों के घर हाजिरी लगा रहे नेता

इस बारे में न ही किसी किसान को, न ही गांव के सरपंच और नंबरदार को बताया गया. इसलिए वे मांग करते हैं कि गांव तालु में बीमित धान की फसल को दोबारा से सर्वे कराया जाए, ताकि किसान को उसकी खराब फसल का मुआवजा मिल सके.

भिवानी: देश का अन्नदाता गर्मी-सर्दी, धूप और बारिश की परवाह किए बगैर अन्न उगाता है और कुछ लालची लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते भोले-भाले किसानों को चूना लगाने काम करते हैं.

ऐसा ही एक मामला भिवानी के गांव तालु से सामने आया है. गांव तालु में बीमा करवाई गई धान की फसल खराब होने पर सर्वे बीमा कंपनी द्वारा सर्वे करवाया गया, लेकिन कुछ लालची लोगों ने झूठा सर्वे करवाकर किसानों को उनके हक से वंचित करने की साजिश रच डाली.

यही आरोप लगाते हुए शुक्रवार को गांव तालु के पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त जसबीर सिंह आर्य से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा. साथ ही पहले से बीमा करवाई गई खराब धान की फसल का फिर से बीमा करवाने की मांग की.

इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन मान और पार्षद ईश्वर मान ने आरोप लगाया कि गांव तालु में बीमित धान की फसल खराब होने पर सर्वे किया गया था, जिसमें गांव तालु का ही एक दलाल और एडीओ ने मिलीभगत करके कर झूठा सर्वे करवा दिया.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: वोट के लिए मतदाताओं के रिश्तेदारों के घर हाजिरी लगा रहे नेता

इस बारे में न ही किसी किसान को, न ही गांव के सरपंच और नंबरदार को बताया गया. इसलिए वे मांग करते हैं कि गांव तालु में बीमित धान की फसल को दोबारा से सर्वे कराया जाए, ताकि किसान को उसकी खराब फसल का मुआवजा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.