ETV Bharat / state

सरसों निकालते वक्त बड़ा हादसा, थ्रेशर की चपेट में आने से किसान की मौत

गांव दिनोद में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब किसान सरसो निकाल रहा था. सरसो निकालते वक्त किसान का पांव थ्रेशर की चपेट में आ गया और उसे गंभीर चोटें आई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

थ्रेशर की चपेट में आने से किसान की मौत
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 3:43 PM IST

भिवानी: गांव दिनोद के शिव कुमार नाम के किसान की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार को सरसों निकालते वक्त एक किसान थ्रेशर में आ गया. आनन फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

थ्रेशर की चपेट में आने से मौत
वहीं जांच अधिकारी छोटू राम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव दिनोद के शिवकुमार किसान की पैर फिसल गया और वो थ्रेशर की चपेट में आ गया तो वे मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया.

भिवानी: गांव दिनोद के शिव कुमार नाम के किसान की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार को सरसों निकालते वक्त एक किसान थ्रेशर में आ गया. आनन फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

थ्रेशर की चपेट में आने से मौत
वहीं जांच अधिकारी छोटू राम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव दिनोद के शिवकुमार किसान की पैर फिसल गया और वो थ्रेशर की चपेट में आ गया तो वे मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया.

Intro:सरसों निकलते समय किसान की थ्रेसर में आने से हुई मौत । पैर फिसलने से हुआ हादसा । नागरिक अस्पताल में लाते समय हुई मौत । पुलिस ने धारा 174 की कार्यवाही करके शव परिवार वालों को सौंपा ।


Body:भिवानी के गांव दिनोद के शिव कुमार नामक किसान के उस समय मौत हुई जब वह अपने खेत में सरसों की फसल निकाल रहा था । किसान जब थ्रेसर के माध्यम से अपनी फसल निकाल रहा था तो उसका पैर फिसल कर थ्रेसर के अंदर चला गया और किसान को इससे काफी चोट आई , जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई । जब परिवार वाले उसे भिवानी के नागरिक अस्पताल में लेकर आ रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।

परिवार वाले ने बताया कि शिवकुमार जिसकी उम्र करीब 47 साल की थी और वह अपने खेत में सरसों की फसल निकलवा रहा था । अचानक पैर फिसलने से यह हादसा हुआ और अस्पताल में लाते समय शिव कुमार की मौत हो गई ।
बाइट ; परिजन
जांच अधिकारी छोटू राम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव दिनोद के शिवकुमार किसान की पैर फिसलने से और थ्रेसर में आने से मौत हो गई तो वे मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंपा ।
बाइट - छोटूराम ( H.C.)


Conclusion:काम करते किसान की थ्रेसर में आने से मौत हुई जब उसका पैर फिसला तो उसका आधा शरीर थ्रेसर के अंदर चला गया था और इसी दौरान जब परिवार वालों से उपचार के लिए हॉस्टल में लेकर आ रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई परिवार वालों ने यह सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर सबको परिवार वालों के हाथ सौंपा .!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.