भिवानी: अर्जुन अवॉर्ड के लिए चयनित हुए जिला के गांव देवसर निवासी मुक्केबाज मनीष कौशिक को बधाई देने वालों की लंबी कतार लगी हुई है. इसी के तहत आदर्श ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी सोमवार को गांव देवसर पहुंचे और मनीष कौशिक के परिजनों को सम्मानित किया.
आदर्श ब्राह्मण सभा के प्रधान किशन कौशिक ने मुक्केबाज मनीष कौशिक के पिता सोमदत्त कौशिक, उनके छोटे भाई मनोज कौशिक और विपिन कौशिक को सभा की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान किशन कौशिक ने कहा कि मनीष कौशिक एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन मुक्केबाज हैं. अर्जुन पुरस्कार के लिए उनका चयन होना बेहद ही सम्मानजनक है.
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ओलंपिक खेलों में मुक्केबाज मनीष कौशिक देश की झोली में स्वर्ण पदक डालने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भिवानी की पूरे विश्व में पहचान मिनी क्यूबा के नाम से हैं. यहां के खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर भिवानी का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि मनीष की उपलब्धि का श्रेय उसके गुरुजनों और परिवार को जाता है.
ये भी पढे़ं:-भिवानी: गांव पहुंचने पर ओलंपिक का टिकट पाने वाले बॉक्सर मनीष कौशिक का सवागत