भिवानी: जिले के जाटू लुहारी में रविंद्र नाम के व्यक्ति ने अपने ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज करवाने का आरोप लगाया है. व्यक्ति ने बताया कि एफआईआर नंबर 309 अमित सिंह ने दर्ज की है. ये रिपोर्ट बिल्कुल झूठी दर्ज करवाई गई है. उन्होंने इस रिपोर्ट की दोबारा से जांच करने की मांग की है.
मामला झगड़े का है, रविंद्र ने बताया कि 10 तारीख को वो अपनी बहन के साथ सिविल हॉस्पिटल में था जबकि झगड़े के समय वो वहां नहीं था. उसके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जो झूठी रिपोर्ट दी गई है उसकी पुनः जांच करवाई जाए क्योंकि 10 तारीख को जब झगड़ा हुआ था, तब वो वहां नहीं था.
उसने बताया कि जब अगले दिन यानि 11 तारीख को अखबार को पढ़ रहा था तो उसने देखा कि झगड़े में मेरा भी नाम आया है जबकि मैं झगड़े में मौजूद ही नहीं था.
ये भी पढ़ें- हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए शब्दकोश बढ़ाने की जरूरत- प्रोफेसर गुरमीत
इसके बाद वो घर पर गया और घरवालों से जाकर पूछा तो घर वालों ने बताया कि ताऊ जी के लड़कों ने झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी. उन्होंने बताया कि बवानी खेड़ा में इसी के चलते आज एसपी मैडम संगीता कालिया से मिलने के लिए आया हूं. रविंद्र ने कहा कि मुझे प्रशासन पर भरोसा है कि मेरे साथ कुछ गलत नहीं होगा.