भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. भिवानी में शनिवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. खुद को घिरा देख सैंडी नामक बदमाश ने CIA-2 पुलिस टीम पर दनादन गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इस मुठभेड़ में सैंडी बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकी साइबर सेल इंचार्ज एएसआई रमेश इस मुठभेड़ में बाल-बाल बचे हैं.
भिवानी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: बता दें कि एक सप्ताह पहले सैंडी उर्फ सौरभ नामक बदमाश ने नया बस स्टैंड के पास ओम गेस्ट हाउस और हालुवास रोड पर एक ट्रांसपोर्टर के बाहर फिरौती के लिए फायरिंग की थी. तभी से एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने इस बदमाश के पीछे पुलिस की टीम लगाई थी. इसी कड़ी में शनिवार रात सीआईए-2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैंडी बदमाश को ढाणा रोड पर बाईपास पुल के नीचे घेर लिया. तभी उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि यहां सैंडी बदमाश बाइक पर अपने एक साथी खलीफा उर्फ रितिक के साथ था.
मुठभेड़ में बाल-बाल बचे साइबर सेल इंचार्ज ASI: इस दौरान खलीफा को काबू किया तो सैंडी फायरिंग कर भागने लगा. तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एक गोली साइबर इंचार्ज एएसआई रमेश की कमर के पास से गुजरी और वो बाल बाल बच गए. जबकि पुलिस की एक गोली सैंडी के पैर में लगी. फिलहाल सैंडी, खलीफा और एएसआई रमेश को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ अस्पताल के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: भिवानी समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड, 2 कर्मचारी मिले नदारद, जरूरतमंदों की कई फाइलें मिलीं पेंडिंग
बदमाश सैंडी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज: वहीं, मौके पर पहुंचे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि बदमाश सैंडी ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि सैंडी के पैर में गोली लगी है और एएसआई रमेश बाल बाल बचे हैं. उन्होंने बताया कि सैंडी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. एक सप्ताह पहले उसने फिरौती की मांग को लेकर दो जगह फायरिंग भी की थी. बता दें कि, भिवानी में जब से नए एसपी नरेंद्र बिजारणिया आए हैं, तब से एक महीने में पुलिस और बदमाशों में ये दूसरी मुठभेड़ है. दोनों ही मुठभेड़ में बदमाशों को पर पुलिस भारी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: भिवानी में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद