भिवानी: 28 और 29 मार्च होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए हरियाणा के कर्मचारी भी लामबंद हो चुके हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को हरियाणा में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की. इसी कड़ी में कर्मचारी भिवानी के सुरेंद्र सिंह मैमोरियल पार्क में इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी (employees protest in bhiwani) जाहिर की.
इसके साथ ही कार्मचारियों ने आने वाली हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार की. कर्मचारियों ने कहा कि ये हड़ताल ऐतिहासिक होगी और इसी को लेकर उपायुक्त के माध्यम से सीएम और पीएम के नाम ज्ञापन दिया है. इस मौके पर कर्मचारी संदीप और हरदीप कुमार ने बताया कि 28 और 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर प्रथम चरण शुरू हो गया है. ये एक ऐतिहासिक हड़ताल होगी. जिसमें सभी मजदूर, किसान, कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, फरीदाबाद साइबर थाना पुलिस ने 10 ठगों को दबोचा
क्या हैं कर्मचारियों की मांगें? पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाना, बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल करना, आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों को लेकर हुए समझौते को लागू करवाना. इस तरह की कर्मचारियों की 13 सूत्रीय मांगे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो किसान, मजदूर और हर वर्ग का कर्मचारी इस हड़ताल में बढ़ चढ़ कर भाग लेगा. इसी को लेकर आज कर्मचारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP