भिवानी: शहर के इलेक्ट्रिशियन अनिल कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की है. बुधवार दोपहर करीब दो बजे अनिल कुमार अपनी दुकान पर जा रहा था, तभी अनिल कुमार इलेक्ट्रिशियन को चंद्र डेयरी के सामने सड़क पर 50 हजार गिरे हुए मिले. जिसके बाद इसकी सूचना अनिल ने जैन चौक मार्केट कमेटी प्रधान प्रदीप सोनी को दी.
जिसके बाद मार्केट कमेटी के प्रधान ने पास में लगे सीसीटीवी की मदद से देखा कि किस व्यक्ति के पैसे सड़क पर गिरे हैं. सीसीटीवी देखने के बाद पता चला कि जैन चौक सड़क पर रहने वाले केशव धमीजा के रुपये चंद्र डेयरी के सामने गिरे हैं. जिसके बाद केशव धमीजा को बुलाकर जैन चौक मार्केट कमेटी के प्रधान प्रदीप सोनी, पूर्व पार्षद अशोक यादव और अन्य लोगों ने अनिल कुमार इलेक्ट्रिशियन के हाथों उनके पैसे लौटाए और ईमानदारी की मिसाल कायम की.
अनिल कुमार इलेक्ट्रिशियन की इस ईमानदारी को देखते हुए जैन चौक मार्केट कमेटी द्वारा अनिल कुमार इलेक्ट्रिशियन को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधान प्रदीप सोनी ने कहा कि अनिल कुमार इलेक्ट्रिशियन द्वारा सड़क पर 50 हजार रुपये गिरे मिले और अनिल कुमार ने बड़ी ईमानदारी के साथ उन पैसों को केशव धमीजा तक पहुंचा कर ईमानदारी का परिचय दिया है और दूसरों लोगों को ईमानदार होने का संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: रेलवे को यात्री सेवाओं से दूसरी तिमाही में ₹2325 करोड़ की आय