भिवानी: कोविड19 महामारी से निपटने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिपिक स्टाफ ने अपना अहम योगदान दिया है. लिपिक स्टाफ ने शनिवार को जिला उपायुक्त अजय कुमार को उनके कार्यालय में जाकर एक लाख 11 हजार 51 रुपये की सहायता राशि का चैक भेंट किया.
गौरतलब है कि कोविड-19 यानि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, जिससे लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. जिला प्रशासन की तरफ से जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है, जिसमें सामाजिक संस्थाओं और कर्मचारियों का बड़ा योगदान हैं.
उपायुक्त द्वारा सामाजिक संस्थाओं और साधन संपन्न लोगों से आर्थिक सहयोग देने की अपील की गई है. इसके लिए भिवानी कोविड19 रिलीफ फंड की स्थापना की गई है. इस फंड में हरियाणा विद्यालय के लिपिक स्टाफ के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को एक लाख 11 हजार 51 रुपए की आर्थिक सहायता राशि देकर अपना योगदान सुनिश्चित किया.
ये भी जानें-फरीदाबाद: ग्राउंड जीरो से जानें कंटेनमेंट जोन में कैसी होती है प्रशासन की व्यवस्था?
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि ये राशि बेसहारा लोगों को भोजन मुहैया करवाने में बहुत काम आएगी. ये बड़ा सहरानीय कदम है. उन्होंने अन्य नागरिकों से भी भिवानी कोविड रिलीफ फंड में आर्थिक सहयोग देने की अपील की है, जिसका जिसका खाता पंजाब नेशनल बैंक घंटाघर चौक में खुलवाया गया है और खाता नंबर 3296000102165227 है. इसका आईएफएससी कोड पीयूएनबी 0329600 है.
साधन संपन्न लोग सीधे इस खाते में भी सहायता राशि दान कर सकते हैं और चेक भिवानी लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 165 में भी दे सकते हैं.