भिवानी: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला भिवानी जिला के गांव मुंढाल में अपने समर्थक के शादी समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रकोप, पंजाब में खाद बीज की कमी, किसानों के दिल्ली कूच को लेकर मीडिया से बातचीत की.
इसके साथ ही उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी. डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने सबसे पहले कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर कहा कि हरियाणा में फिलहाल लॉकडाउन की नहीं, सख्ती की जरूरत है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सख्ती से भी ज्यादा लोगों की जागरूकता काम करेगी. साथ ही उन्होंने ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सभी प्रदेश के सीएम से बात करेंगे और आगामी कदमों को लेकर कोई सार्थक फैसला लेंगे.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि इस समय कोरोना को लेकर सबसे ज़्यादा दिल्ली में हालात खराब है. ऐसे में दिल्ली को जरूरत पढऩे पर हरियाणा सरकार पूरी मदद करेगी. पंजाब सूबे में खाद और बीज की कमी से जूझ रहे किसानों पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि इसके लिए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह जिम्मेवार हैं.
ये भी पढ़ें:भिवानी में कोरोना से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
उन्होंने कहा जब तक पंजाब सरकार ट्रेन तथा हेवी व्हीकल नहीं चलने देगी. तब तक ये समस्या बनी रहेगी. वहीं 26 नवंबर को कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि धरने और प्रदर्शन करना सभी का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन किसान दिल्ली कूच के दौरान कानून में बाधा ना बने. वो अपनी मांग संवैधानिक तरीके से रखें. इसके साथ ही हरियाणा में पंचायत चुनावों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग से अपील कर पंचायत चुनाव तय समय पर अगले साल फरवरी में ही करवाने के संकेत भी दिये.