भिवानी: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कोरोना काल में जरूरतमंदों को रक्त मुहैया करवाने वाले राजेश को किया सम्मानित,रोजेश डुडेजा कोरोना के साथ-साथ डेंगू पीडि़तों के लिए भी रकपूर्ति करवा चुके हैं.
बता दें कि कोरोना जैसी महामारी से सभी लोग भयभीत और स्वयं के बचाव के बारे में सोचते हैं. वहीं दूसरी तरह राजेश डुडेजा जरूरतमंदों को रक्त मुहैया करवाने में लग गए. राजेश ने युवाओं के मदद से जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाने का काम करते है. और खूद 75 बार से ज्यदा रक्त दान कर चुके है.
बताया जाता है कि राजेश डुडेजा भिवानी ने में रक्तवीर के नीम से जाना जाता है. कोरोना के साथ-साथ वे अब डेंगू से पीडि़त लोगों को रक्त मुहैया करवा रहे हैं. रजेश डुडेजा इस कार्य से प्रभावित होकर उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को देवीलाल सदन में उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:रविवार से MSP पर होगी चार जिलों में धान खरीद शुरू, 29 सितंबर से पूरे प्रदेश में
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया करवाना सबसे अधिक पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि राजेश के कार्य की जितनी प्रशंसा करें, उतनी ही कम है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बहुत कम होते है. आज के युवाओं को राजेश से प्रेरणा लेनी चाहिए.