भिवानी: वार्ड नंबर 23 में पीने के पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूटा पड़ा. पानी की समस्या को लोकर महिलाएं पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट पहुंच गई और पानी की मांग को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
महिलाओं का कहना है कि लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है. पीने के पानी के साथ सीवर का पानी मिलकर आता है, जिसके कारण बीमारियों का खतरा बना रहता है. लोगों को पीने के लिए अलग से पानी खरीदना पड़ता है. इस पर अधिकारियों ने महिलाओं को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.