भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 की प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2020 के प्रथम वर्ष रि-अपीयर एग्जाम संचालित करवाई गई. इस दौरान सोनीपत के एक एग्जाम सेंटर पर उड़नदस्ते द्वारा नकल करने का एक केस दर्ज किया (Dled Exam Held In Sonipat) गया. इस बात की जानकारी बोर्ड के प्रवक्ता ने दी है.
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में संचालित करवाई जा रही डीएलएड परीक्षा में बोर्ड द्वारा गठित विभिन्न उडनदस्तों द्वारा सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. सभी जगह शान्तिपूर्वक ढंग से परीक्षाएं से चल रही थी. उन्होंने बताया कि सोनीपत के मॉडल टाउन में राजकीय वमावि एग्जाम सेंटर पर उड़नदस्ते द्वारा नकल का एक मामला पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें-भिवानी: कड़ी सुरक्षा में हुई डीएलएड परीक्षा, पकड़े गए 8 नकलची
प्रवक्ता ने बताया कि आज डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष रि-अपीयर परीक्षा में लगभग एक हजार 944 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए. जिनके लिए प्रदेशभर में 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में विभिन्न उडनदस्तों में नियुक्त बोर्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिए गए है कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्ठा से दें. परीक्षा केन्द्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर 8816840349 पर दें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP