भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते और छात्र-अध्यापकों के हित को ध्यान में रखते हुए डीएलएड अभ्यर्थियों को विशेष अवसर देने का निर्णय लिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा फरवरी-2021 के लिए प्रवेश वर्ष 2015-17, 2016-18, 2017-19 एवं 2018-20 के छात्र-अध्यापकों को परीक्षा देने के लिए विशेष अवसर देने का निर्णय लिया है.
डीएलएड प्रवेश वर्ष 2015-17 के छात्र-अध्यापक जो प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर में पास हैं और चतुर्थ सेमेस्टर में एक विषय में फेल होने के कारण जिनका परिणाम नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा घोषित हुआ है. ऐसे छात्र-अध्यापकों को भी चतुर्थ सेमेस्टर में एक विषय में विशेष अवसर प्रदान किया गया है.
बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन छात्र-अध्यापकों का डीएलएड प्रवेश वर्ष 2016-18 के प्रथम और द्वितीय वर्ष के एक या एक से अधिक विषय में परिणाम रि-अपीयर था. उन छात्र-अध्यापकों को भी फरवरी-2021 की परीक्षा देने का विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इसी प्रकार प्रवेश वर्ष 2018-20 प्रथम वर्ष में एक विषय में फेल होने के कारण जिन अभ्यर्थियों का द्वितीय वर्ष का परिणाम रोका गया था. ऐसे छात्र-अध्यापकों को भी एक विषय में आवेदन करने के लिए एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़े :प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने का मामला: विभागों ने नहीं दिया नगर परिषद के नोटिस का जवाब
बोर्ड अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक 19 फरवरी से आयोजित होने वाली डीएलएड परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. पात्र अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क 5000 रुपये सहित अपने मूल शिक्षण संस्थान से प्रमाणित करवाकर किसी भी कार्य दिवस में 17 फरवरी शाम 5 बजे तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं.