भिवानी: कोरोना के कोहराम से पूरी दुनिया डर के साए में जी रही है. ऐसे में भिवानी प्रशासन ने इसके बचाव और उपचार को लेकर हर तरह की तैयारी पूरी करने का दावा किया है. डीसी अजय कुमार और सीएमओ जितेंद्र कादयान ने कहा कि जिला में अभी तक कोई संदिग्ध मरीज नहीं आया है. फिर भी 100 बेड आईसोलेटेड किए गए हैं, उन्होंने कहा कि डरने के बजाए सावधानी बरतने से कोरोना से बचा जा सकता है.
जिला प्रशासन के मुताबिक भिवानी जिला में अभी तक कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला है. प्रशासन के मुताबिक जिला में अभी तक विदेशों से 59 लोग आए हैं. जो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं और सभी इस वायरस से बचे हुए हैं.
इस संबंध में डीसी अजय कुमार ने बताया कि हाथों और मुंह की बार बार सफाई करके, भीड़ वाली जगह पर ना जाकर और अनजान व्यक्ति से निश्चित दूरी बनाकर इस वायरस से बचा जा सकता है. डीसी ने बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए जिला में सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. केवल परीक्षा के दिन ही छात्र-छात्राओं को स्कूल आना होगा. उन्होंने बताया कि जिले के सभी सिनेमा घर, जीम, स्विमिंग पूल और किसी भी तरह के बड़े आयोजनों पर भी 31 मार्च तक रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. वहीं मास्क की कालाबजारी और रेट ज्यादा वसुलने को लेकर स्पेशल टीम बनाई गई है. जो भी दुकानदार इसमें संलिप्त हैं उनकी दूकानों को सील किया जाएगा.
वहीं सीएमओ जितेंद्र कादयान ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हर तरह के प्रबंध हैं. उन्होने बताया कि इसके तहत 100 बेड आईसोलेटिड किए गए हैं. उन्होने बताया कि किस प्रकार से सावधानियां बरत कर कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है. साथ ही बताया कि जिला में अभी तक 59 लोग विदेश से लोटे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं. सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिला में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा में मास्क, हैंड सेनिटाइजर आवश्यक वस्तु घोषित