भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी जिला के गांव ढाणी हरसुख में दो पक्षो में विवाद हो गया. विवाद श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने के मामले को लेकर हुआ. विवाद इतना गहरा गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार करवाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक भिवानी में गांव ढाणी हरसुख निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट में किया जाने लगा. तभी वहां रहने वाले लोगों ने इसे रोक दिया.
उनका कहना था कि अब ये श्मशान घाट आबादी के बीच में है. ऐसे में अंतिम संस्कार दूसरे श्मशान घाट में किया जाना चाहिए. लेकिन एक पक्ष वहीं संस्कार करने पर अड़ गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. पंचायत सदस्य होशियार सिंह ने बताया कि पुराने श्मशान घाट में वे लोग संस्कार करने के लिए गए थे. उन्होंने बताया कि वहां के लोगों ने इस पर एतराज जताया और पुलिस की मौजूदगी में संस्कार करना पड़ा.
वहीं, दूसरे पक्ष के सरपंच पति ने कहा कि आज तक कभी भी यहां संस्कार नहीं हुआ. लेकिन इन लोगों ने चुनावी रंजिश को लेकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन ने भी कुछ नही किया. इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने संस्कार को लेकर कार्रवाई शुरू करवा दी. थाना प्रभारी ने कहा कि मौके पर कार्रवाई शुरू की गई थी. अब कोई विवाद नहीं है मामला शांत है.
ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या करने वाला बेरहम पति गिरफ्तार, मुंह पर पॉलिथीन बांध कर बेड में छुपाया शव