भिवानीः शहर के किसानों के लिए अब आफत आ गई है. किसानों की सरसों की फसल में अब धोलिया रोग लग गया है. पहले फसल बम्पर थी. ऐसा माना जा रहा था कि इस बार किसानों के लिए सरसों की फसल काफी फायदे का सौदा दिखाई दे रही थी, लेकिन अब धोलिया रोग से अब किसानों के लिए समस्या के बादल छा गए है.
बारिश और ठंड से भिवानी के किसान और उनकी फसलें अब तक खुश थी. उन्हें ऐसा लग रहा था कि इस बार सरसों की फसल उन्हें मालामाल करेगी. लेकिन अचानक इस सरसों की फसल पर धोलिया रोग लगने लगा है. ऐसे में किसानो को अब अपनी फसल की चिंता सता रही है. उनका मानना है कि धोलिया के प्रकोप से उनकी सारी फसल बर्बाद हो जाएगी और किसानों पर फिर से आफत टूट पड़ेगी.
देर होने पर बचाव मुश्किल- कृषि वैज्ञानिक
किसानों का कहना है कि उनके लिए काफी मुश्किल हो गई है. उनकी फसल पर बीमारी लग गई है. किसानों का कहना है कि उनके आगे मुश्किल के बादल छा गए हैं. वही कृषि वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश लुहाच ने बताया कि इस तरह की बीमारी ज्यादातर पछेती फसल पर आती है. उन्होंने बताया कि इस फसल पर दवाई डालनी चाहिए, अगर बीमारी की शुरुआत है तो किसानों की फसल बच सकती है. उन्होंने कहा कि अगर ये फसल पर ज्यादा लग जाए तो फसल पर बचाव मुशिकल है.
ये भी पढ़ेंः गोहाना को नया जिला बनाने की तैयारी में जुटी हरियाणा सरकार, सुनिए क्या कहा गोहानावासियों ने
क्या है धोलिया रोग
धोलिया रोग में सरसों के पत्तों पर सफेद निशान हो जाते है. धीरे-धीरे सफेद रंग बढ़ जाता है और फसल पाऊडर की तरह हो जाती है. इस बीमारी का शुरूआती इलाज तो है लेकिन अगर ये बीमारी जरा सी भी आगे बढ़ गई तो किसानों की सारी सरसों की फसल बर्बाद होने का खतरा रहता है. धोलिया रोग से किसानों की फसल पूरी तरह से खराब हो जाती है.