भिवानी: डेंगू के डंक का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा (Dengue patients report in Bhiwani) है. पिछले 10 दिनों में डेंगू के 17 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं डेंगू मरीजों की कुल संख्या 83 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की 141 टीमे एंटी लारवा अभियान और फीवर मास सर्वे में जुटी हुई है. टीम ने डेंगू मच्छर का लारवा मिलने पर 1 हजार 680 घरों में चेतावनी नोटिस भी जारी की है. मलेरिया की जांच के लिए अब तक 13 हजार 783 ब्लड स्लाइड बनाई गई है, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल की ओपीडी में रोजाना डेंगू आशंकित मरीज फिजिशियन कक्ष में जांच करवाने के लिए पहुंचते (Dengue patients in Bhiwani) हैं. इसमें से जिन मरीजों को डेंगू के लक्षण मिलते हैं, उनसे सैंपल लिए जाते है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू और वायरल अपने पांव पसार रहा है. इसकी रोकथाम के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह फॉगिंग भी करवाई गई है.
भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अपने घरों के आस-पास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए जिससे उसमे एडीज और एनाफलिज लारवा उत्पन्न ना हो. उन्होंने कहा कि 278 बड़े तालाबों में गंबूजिया मछली भी छोड़ी गई है, जिससे एनाफिलीज और एडीज मच्छर न पनपे.
उन्होंने बताया कि इवनिंग और मॉर्निंग वॉक पर जाते समय अपने शरीर को ढककर रखें जिससे मच्छर न काट सके. उन्होंने बताया कि पार्षद व ग्राम पंचायत को फॉगिंग के लिए 165 लीटर एंटी लारवा दवाई डिस्ट्रीब्यूट की गई है. यदि जरूरत पड़ती है तो 200 लीटर अतिरिक्त उपलब्ध रहेगी. सीएमओ ने बताया कि चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में मरीजों के लिए तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. मच्छरदानी, मेडिसिन, रख-रखाव व हर समय चिकित्सकों का स्टाफ भी उपलब्ध (prevention of dengue) है.
वहीं डॉ. मोनिका ने बताया कि बुखार के प्रत्येक संदिग्ध मरीज की समय पर ब्लड स्लाइड बनाकर जांच की जा रही है. घरों के आस-पास जमा पानी में लारवा नाशक दवाई का छिडकाव, काला तेल इत्यादि डाला जा रहा है ताकि मच्छर ना पनपे. उन्होंने कहा कि टीम की ओर से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने नागरिक अस्पताल में डेंगू कंट्रोल रूम बनाया है, जिसमें मरीज या आशंकित डेंगू संबंधित जानकारी ले सकता है. साथ ही अपने घरों के आस-पास साफ सफाई रखने की सलाह भी दी गई (Dengue patients in Haryana) है.