भिवानी: डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बचाव के लिए भिवानी स्वास्थ विभाग ने भिवानी शहर में जागरूकता रैली निकाली. इस रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली घंटा घर चौक और बिचला बाजार से होते हुए जैन चौक तक पहुंची और शहरवासियों को डेंगू और मलेरिया के बारे में जागरूक किया.
डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास गंदगी ना फैलाएं और घरों में गंदा पानी जमा ना होने दें ताकि लारवा उत्पन्न ना हो. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है, जिसके चलते भिवानी जिले में अभी तक कुल 85 डेंगू संक्रमित मरीज सामने आए हैं. उन्होंने आमजन से सावधानियां बरतने को कहा.
ये भी पढ़ें- बरसात के बाद करनाल में बढ़ने लगा डेंगू का खौफ, 3 दिन में सामने आए 5 मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग भिवानी द्वारा गठित टीम भी समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. जहां भी लारवा पाया जाता है, उनको नोटिस देने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीमारियों से निपटने के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.
इस समय हरियाणा के कई जिलों में डेंगू और मलेरिया के केस बढ़ गए हैं. दिल्ली एनसीआर के जिलों, जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत में डेंगू और मलेरिया प्रभावित मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है. इसके अलावा सीएम सिटी करनाल में भी डेंगू के काफी मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग कई तरह के अभियान चलाकर इस बारे में लोगों को जागरुक कर रहा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में डेंगू की दस्तक, 10 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने करीब 3 हजार घरों को जारी किए नोटिस