भिवानी: जिले में किसानों के लिए खुशखबरी है. किसानों के लिए ये अच्छी खबर कर्ज माफी को लेकर है. भिवानी की प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से कर्ज लेने वाले किसान एक ऋण माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये लाभ 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दी भिवानी जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के जिला में 11 हजार से अधिक ऋणी डिफाल्टर हैं, जिनकी तरफ 275 करोड़ रुपये की राशि बकाया है.
उन्होंने बताया कि जो सरकार की एक ऋण माफी योजना के तहत 30 सितंबर तक अतिदेय ब्याज का 50 फीसदी का लाभ लेना चाहते हैं, वे 31 दिसंबर तक बैंक में एक मुस्त राशि जमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समय पर कर्ज की अदायगी करने वालों के लिए ब्याज माफी योजना को मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- आंधी और ओलावृष्टि से गिरी डेयरी की दीवार, दर्जनों पशुओं के साथ दो लोगों की मौत