भिवानी: हरियाणा स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ दि डफ (Haryana Sports Council of the Duff) द्वारा 19 व 20 नवंबर को रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्टेडियम में छठी हरियाणा स्टेट गेम ऑफ दि डफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसी कड़ी में जिला भिवानी से खिलाड़ी नीरज ने 100 मीटर व 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक तथा 400 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया.
नीरज के कोच राजेन्द्र कुमार बिसला जोगी ने बताया कि विजेता खिलाड़ी नीरज का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. विजेता खिलाड़ी का भिवानी में पहुंचने पर खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. विजेता खिलाड़ी नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व कोच राजेन्द्र कुमार बिसला जोगी को देते हुए कहा कि उन्होंने जो मुकाम प्राप्त किया है यह उनके उचित मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद का परिणाम है.
कोच राजेन्द्र कुमार बिसला जोगी ने बताया कि खिलाड़ी नीरज मुक बधीर होने के साथ-साथ कानों से भी नहीं सुनता. इसके बावजूद भी उसने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम प्राप्त किया है. यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है. नीरज अन्य खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी स्टेट व जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी नीरज ने पदक जीते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत का 'मिनी क्यूबा', जहां हर घर में पैदा होता है बॉक्सर