भिवानी: जिले में डीसी ने नशे के खिलाफ एक अभियान छेड़ दिया है. समाज को नशे से मुक्त करवाने के लिए उपायुक्त अजय कुमार ने एक पोस्टर का विमोचन किया है. उपायुक्त अजय कुमार ने इस पोस्टर के जरिए नशे के खिलाफ एक संदेश देने का प्रयास किया है.
नशे के खिलाफ डीसी ने छेड़ा अभियान
बता दें कि, इस पोस्टर में 'नशा छोड़ो, बोतल तोड़ो और परिवार जोड़ो' का नारा दिया गया है. इससे समाज को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा. उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि नशे से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि नशा चाहे किसी भी प्रकार का हो, वो सभी को बर्बाद कर देता है.
पोस्टर का किया विमोचन
उपायुक्त गुरुवार को जिला रेडक्रास कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसाइटी और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए बनाए गए लेमिनेटिड पोस्टर का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से रोकना होगा. ये हम सभी के लिए चुनौती है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद जांगड़ा ने किया बरोदा के 5 गांवों का दौरा
'नशा को खत्म करना जरूरी'
उन्होंने कहा कि अक्सर युवा पीढ़ी एक शौक के रूप में नशे की शुरूआत करती है, जो कि बाद में उनकी आदत बन जाती है. उन्होंने कहा कि छोटे से छोटा नशा भी इंसान और समाज को खोखला कर देता है. उन्होंने कहा कि नशे का असर केवल स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि मन-मस्तिष्क पर भी पड़ता है.