ETV Bharat / state

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल तैयार, साइबर डेस्क ने साइबर ठगी के शिकार नागरिकों के लाखों बचाये

साइबर अपराधी अगर आपके बैंक खातों से रुपए उड़ा लेते हैं. तो तुरंत राष्ट्रीय पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) पर जाकर इसकी शिकायत करें. भिवानी पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए शिकायत की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की है.

National Cyber Crime Reporting Portal
National Cyber Crime Reporting Portal
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 7:31 PM IST

भिवानी: जिले में इन दिन साइबर फ्रॉड (cyber fraud in bhiwani) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. आए दिन लोग इन ठगों का शिकार हो रहे हैं. शातिर ठग पुलिस से एक कदम आगे चलकर बड़े ही आराम से इस तरह की घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं. पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है. जिसके तहत भिवानी साइबर सेल टीम ने नागरिकों से ठगे गए आठ लाख 28 हजार 686 रुपये पास दिलवाए.

पुलिस अधीक्षक भिवानी अजीत सिंह ने कहा कि साईबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. इसी कारण हर एक थाने में साइबर डेस्क स्थापित की गई है. ठग ऐपस और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है. इस तरह नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) तैयार किया है, नागरिकों के लिए एक हेल्प लाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है.

जिस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते है. ठगी की जानकारी के आधार पर जिस एकाउंट में पैसा पहुंचा होगा, साइबर क्राइम डेस्क द्वारा उस एकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा और जिस एकाउंट में आपका पैसा गया है. उसका मालिक उसे निकाल नहीं पाएगा. साथ ही आपके अकाउंट से निकाले गए रुपये आपके खाते में वापस आ जायेंगे. इस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दी गई शिकायतों पर पोर्टल अमाउंट को फ्रीज करवाने के बाद शिकायत को संबंधित थाने की साइबर डेस्क पर फारवर्ड कर देता है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में साइबर ठगों का बोलबाला: ड्राइवर को झांसे में लेकर फोन पे से ठगी, खाते से ट्रांसफर हुए 35 हजार रुपये

इस तरह जिला भिवानी के थानों में स्थित साइबर डेस्कों पर आई शिकायतों पर कार्रवाई कर अब तक नागरिकों से ठगे गए 8 लाख 28 हजार 686 रुपये बचाए हैं. पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से कहा कि फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डीलरशिप के लिए संपर्क करें और घर बैठे लाखों कमाएं जैसे, केवाईसी व अन्य बैंकिंग कार्यों के लिए आए कॉल से सावधान रहें. अगर, ठगी का शिकार होते हैं तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: जिले में इन दिन साइबर फ्रॉड (cyber fraud in bhiwani) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. आए दिन लोग इन ठगों का शिकार हो रहे हैं. शातिर ठग पुलिस से एक कदम आगे चलकर बड़े ही आराम से इस तरह की घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं. पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है. जिसके तहत भिवानी साइबर सेल टीम ने नागरिकों से ठगे गए आठ लाख 28 हजार 686 रुपये पास दिलवाए.

पुलिस अधीक्षक भिवानी अजीत सिंह ने कहा कि साईबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. इसी कारण हर एक थाने में साइबर डेस्क स्थापित की गई है. ठग ऐपस और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है. इस तरह नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) तैयार किया है, नागरिकों के लिए एक हेल्प लाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है.

जिस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते है. ठगी की जानकारी के आधार पर जिस एकाउंट में पैसा पहुंचा होगा, साइबर क्राइम डेस्क द्वारा उस एकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा और जिस एकाउंट में आपका पैसा गया है. उसका मालिक उसे निकाल नहीं पाएगा. साथ ही आपके अकाउंट से निकाले गए रुपये आपके खाते में वापस आ जायेंगे. इस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दी गई शिकायतों पर पोर्टल अमाउंट को फ्रीज करवाने के बाद शिकायत को संबंधित थाने की साइबर डेस्क पर फारवर्ड कर देता है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में साइबर ठगों का बोलबाला: ड्राइवर को झांसे में लेकर फोन पे से ठगी, खाते से ट्रांसफर हुए 35 हजार रुपये

इस तरह जिला भिवानी के थानों में स्थित साइबर डेस्कों पर आई शिकायतों पर कार्रवाई कर अब तक नागरिकों से ठगे गए 8 लाख 28 हजार 686 रुपये बचाए हैं. पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से कहा कि फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डीलरशिप के लिए संपर्क करें और घर बैठे लाखों कमाएं जैसे, केवाईसी व अन्य बैंकिंग कार्यों के लिए आए कॉल से सावधान रहें. अगर, ठगी का शिकार होते हैं तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.