भिवानीः मंगलवार को कुंगड़-अलखपुरा लिंक ड्रेन ओवरफ्लो होने से किसानों की कटी हुई फसलें जलमग्न हो गई. खेतों में घुसे इस पानी में करीब ढाई एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई. किसानों के मुताबिक इससे उन्हें करीब 65 से 70 हजार तक के नुकसान की आशंका है.
सुंदर नहर का बढ़ा जल स्तर
पीड़ित किसान ने बताया कि सुंदर ब्रांच नहर में पानी का स्तर बढ़ने से पानी खेतों में जाने लगा. जिसकी सूचना विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को दी गई. लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को सख्ती से नहीं लिया और किसान के खेत में लगी धान की फसल में लगातार पानी भरता रहा.
ये भी पढ़ेंः जानकारीः हरियाणा में मूंग की खरीद शुरू, जानिए मंडी में किस दिन खरीदी जाएगी आपके गांव की मूंग
बार-बार दी शिकायत
पीड़ित किसान के मुताबिक फसल बर्बाद होने से उन्हें लगभग 65 हजार से 70 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. किसान ने आरोप लगाया कि पीछे से नहरी कर्मचारी नहर में पानी छोड़ देते हैं ओर ड्रेन की सफाई ना होने की वजह से ड्रेन ओवरफ्लो हो जाती है. जिसके बाद पानी खेतों में जाने लगता है और फसलों को खराब करता है. किसान ने बताया कि नहरी विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समाधान नहीं किया जा रहा है.
किसान की मांग
पीड़ित किसान ने सरकार के आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. किसान का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से उनकी फसल बर्बाद हुई है. ऐसे में सरकार को मामले में कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और उसकी मदद करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर की सब्जियों में तड़का लगाएगी मेवाती हरी प्याज