ETV Bharat / state

कुंगड़-अलखपुरा लिंक ड्रेन ओवरफ्लो, जलमग्न हुई ढाई एकड़ में कटी हुई फसल

भिवानी के कुंगड़ गांव में कुंगड़-अलखपुरा लिंक ड्रेन ओवरफ्लो हो गई. जिसके कारण पानी खेतों में घुस गया. जिसमें एक किसान की करीब ढाई एकड़ में कटी हुई फसल जलमग्न हो गई. ढाई एकड़ में कटी हुई धान की फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो गई है.

जलमग्न हुई ढाई एकड़ में कटी हुई फसल
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 1:17 PM IST

भिवानीः मंगलवार को कुंगड़-अलखपुरा लिंक ड्रेन ओवरफ्लो होने से किसानों की कटी हुई फसलें जलमग्न हो गई. खेतों में घुसे इस पानी में करीब ढाई एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई. किसानों के मुताबिक इससे उन्हें करीब 65 से 70 हजार तक के नुकसान की आशंका है.

सुंदर नहर का बढ़ा जल स्तर

पीड़ित किसान ने बताया कि सुंदर ब्रांच नहर में पानी का स्तर बढ़ने से पानी खेतों में जाने लगा. जिसकी सूचना विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को दी गई. लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को सख्ती से नहीं लिया और किसान के खेत में लगी धान की फसल में लगातार पानी भरता रहा.

जलमग्न हुई ढाई एकड़ में कटी हुई फसल

ये भी पढ़ेंः जानकारीः हरियाणा में मूंग की खरीद शुरू, जानिए मंडी में किस दिन खरीदी जाएगी आपके गांव की मूंग

बार-बार दी शिकायत

पीड़ित किसान के मुताबिक फसल बर्बाद होने से उन्हें लगभग 65 हजार से 70 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. किसान ने आरोप लगाया कि पीछे से नहरी कर्मचारी नहर में पानी छोड़ देते हैं ओर ड्रेन की सफाई ना होने की वजह से ड्रेन ओवरफ्लो हो जाती है. जिसके बाद पानी खेतों में जाने लगता है और फसलों को खराब करता है. किसान ने बताया कि नहरी विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समाधान नहीं किया जा रहा है.

किसान की मांग

पीड़ित किसान ने सरकार के आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. किसान का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से उनकी फसल बर्बाद हुई है. ऐसे में सरकार को मामले में कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और उसकी मदद करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर की सब्जियों में तड़का लगाएगी मेवाती हरी प्याज

भिवानीः मंगलवार को कुंगड़-अलखपुरा लिंक ड्रेन ओवरफ्लो होने से किसानों की कटी हुई फसलें जलमग्न हो गई. खेतों में घुसे इस पानी में करीब ढाई एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई. किसानों के मुताबिक इससे उन्हें करीब 65 से 70 हजार तक के नुकसान की आशंका है.

सुंदर नहर का बढ़ा जल स्तर

पीड़ित किसान ने बताया कि सुंदर ब्रांच नहर में पानी का स्तर बढ़ने से पानी खेतों में जाने लगा. जिसकी सूचना विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को दी गई. लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को सख्ती से नहीं लिया और किसान के खेत में लगी धान की फसल में लगातार पानी भरता रहा.

जलमग्न हुई ढाई एकड़ में कटी हुई फसल

ये भी पढ़ेंः जानकारीः हरियाणा में मूंग की खरीद शुरू, जानिए मंडी में किस दिन खरीदी जाएगी आपके गांव की मूंग

बार-बार दी शिकायत

पीड़ित किसान के मुताबिक फसल बर्बाद होने से उन्हें लगभग 65 हजार से 70 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. किसान ने आरोप लगाया कि पीछे से नहरी कर्मचारी नहर में पानी छोड़ देते हैं ओर ड्रेन की सफाई ना होने की वजह से ड्रेन ओवरफ्लो हो जाती है. जिसके बाद पानी खेतों में जाने लगता है और फसलों को खराब करता है. किसान ने बताया कि नहरी विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समाधान नहीं किया जा रहा है.

किसान की मांग

पीड़ित किसान ने सरकार के आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. किसान का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से उनकी फसल बर्बाद हुई है. ऐसे में सरकार को मामले में कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और उसकी मदद करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर की सब्जियों में तड़का लगाएगी मेवाती हरी प्याज

Intro:भिवानी के गांव कुगंङ में कुंगड़ -अलखपुरा लिंक ड्रेन ओवरफ्लो होने से किसान की ढाई एकड़ धान की कटी हुई फसल हुई जलमग्न । किसान के ढाई एकड़ धान की फसल में पानी भरने से किसान को 65 से ₹70000 का नुकसान की आसंका है ।
Body: किसान ने बताया कि सुंदर ब्रांच नहर में पानी का स्तर बढ़ने से पानी खेतों में जाने लगा । किसान ने इसकी सूचना  विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को दी । लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को सख्ती से नही लिया ओर किसान के खेत मे लगी धान की फसल में लगातार पानी भरता रहा । जजिससे काफी नुकसान किसान की हुआ । किसान ने बताया कि पीछे से नहरी कर्मचारी नहर में पानी छोड़ देते हैं ओर ड्रेन की सफाई ना होने की वजह से ड्रेन हो जाती है ओवरफ्लो हो जाता है । जिसके बाद पानी खेतों में जाने लगता है और फसलों को खराब करता है । किसान ने नहरी विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समाधान नही किया जा रहा ।

Conclusion: किसान के खेत में एक से डेढ़ फुट पानी जमा होने से गेहूं की बिजाई भी प्रभावित होगी ।  नहर में क्षमता से अधिक पानी होने के कारण खोल दिया जाता है ड्रेनों में पानी , ड्रेनों पर सर्विस रोड और सफाई न होने के कारणके कारण हर साल इन किसानों की बर्बाद हो रही फसल हर साल सेंकड़ों किसानों की फसल हो जाती है बर्बाद ।--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.