ETV Bharat / state

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022: हरियाणा के छोरे गर्व सांगवान के घर लगा बधाईयों का तांता - अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022

भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 5वीं बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत की इस दमदाम टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी शामिल थे. इनमें भिवानी के गर्व सांगवान (cricketer garv sangwan) भी शामिल रहे.

cricketer garv sangwan
cricketer garv sangwan
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 2:44 PM IST

भिवानी: भारतीय अंडर-19 टीम ने (U-19 World Cup 2022) एंटीगा में इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने U-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जबरदस्त खेल के दम पर इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. भारत की इस दमदाम टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी शामिल थे. जिन्होंने गजब का प्रदर्शन कर हरियाणा को जीत दिलाई है. रोहतक के निशांत सिंधू, हिसार के दिनेश बाना और भिवानी के गर्व सांगवान आज पूरे देश में क्रिकेट के नए हीरो के रूप में उभरे हैं.

भिवानी के रहने वाले गर्व सांगवान (garv sangwan under 19 cricket team) को प्लेइंग 11 टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे. गर्व सांगवान के परिजन और उनके रिश्तेदार भी भारत की इस जीत से खुश हैं. वहीं गर्व भी खुद को भाग्यशाली समझते हैं. गर्व सांगवान की तेज गेंदबाजी के साथ साथ इनकी बल्लेबाजी भी शानदार है. इस युवा का भारतीय टीम में चयन होने के बाद खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

हरियाणा के छोरे गर्व सांगवान के घर लगा बधाईयों का तांता

गर्व सांगवान के पैतृक जिला भिवानी में जीत की खुशी के साथ बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. गर्व सांगवान के पिता अनिल सांगवान और माता विनिता सांगवान ने इस बारे में बताया कि ये भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए गौरव की बात है कि हरियाणा के तीन खिलाड़ी अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. गर्व सांगवान के परिजनों ने कहा कि गर्व बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखता रहा है. निरंतर मेहनत के बल पर उसने ये सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में वो आईपीएल और भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाएगें.

cricketer garv sangwan
परिजनों ने जमकर मनाई खुशी

ये भी पढ़ें- पिता बॉक्सर बनाना चाहते थे, निशांत ने क्रिकेटर बनने की ठानी, कुछ ऐसी है अंडर 19 वर्ल्ड कप के हीरो की कहानी

वहीं गर्व (cricketer garv sangwan) के कोच दर्शन मिड्ढा ने बताया कि गर्व सांगवान लंबे समय से भिवानी में उनके पास खेलते रहे हैं. उनकी इस उपलब्धि से पूरे हरियाणा को गर्व है. 15 सदसीय भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हरियाणा के तीन खिलाडियों का चयन हुआ. जिसमें बॉलर की भूमिका में गर्व सांगवान ने अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि गर्व सांगवान बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं. इनकी माता अध्यापिका और पिता अधिवक्ता हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: भारतीय अंडर-19 टीम ने (U-19 World Cup 2022) एंटीगा में इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने U-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जबरदस्त खेल के दम पर इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. भारत की इस दमदाम टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी शामिल थे. जिन्होंने गजब का प्रदर्शन कर हरियाणा को जीत दिलाई है. रोहतक के निशांत सिंधू, हिसार के दिनेश बाना और भिवानी के गर्व सांगवान आज पूरे देश में क्रिकेट के नए हीरो के रूप में उभरे हैं.

भिवानी के रहने वाले गर्व सांगवान (garv sangwan under 19 cricket team) को प्लेइंग 11 टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे. गर्व सांगवान के परिजन और उनके रिश्तेदार भी भारत की इस जीत से खुश हैं. वहीं गर्व भी खुद को भाग्यशाली समझते हैं. गर्व सांगवान की तेज गेंदबाजी के साथ साथ इनकी बल्लेबाजी भी शानदार है. इस युवा का भारतीय टीम में चयन होने के बाद खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

हरियाणा के छोरे गर्व सांगवान के घर लगा बधाईयों का तांता

गर्व सांगवान के पैतृक जिला भिवानी में जीत की खुशी के साथ बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. गर्व सांगवान के पिता अनिल सांगवान और माता विनिता सांगवान ने इस बारे में बताया कि ये भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए गौरव की बात है कि हरियाणा के तीन खिलाड़ी अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. गर्व सांगवान के परिजनों ने कहा कि गर्व बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखता रहा है. निरंतर मेहनत के बल पर उसने ये सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में वो आईपीएल और भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाएगें.

cricketer garv sangwan
परिजनों ने जमकर मनाई खुशी

ये भी पढ़ें- पिता बॉक्सर बनाना चाहते थे, निशांत ने क्रिकेटर बनने की ठानी, कुछ ऐसी है अंडर 19 वर्ल्ड कप के हीरो की कहानी

वहीं गर्व (cricketer garv sangwan) के कोच दर्शन मिड्ढा ने बताया कि गर्व सांगवान लंबे समय से भिवानी में उनके पास खेलते रहे हैं. उनकी इस उपलब्धि से पूरे हरियाणा को गर्व है. 15 सदसीय भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हरियाणा के तीन खिलाडियों का चयन हुआ. जिसमें बॉलर की भूमिका में गर्व सांगवान ने अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि गर्व सांगवान बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं. इनकी माता अध्यापिका और पिता अधिवक्ता हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.