ETV Bharat / state

भिवानी के क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम - Haryana News In Hindi

भिवानी में रविवार को भीम स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ियों (Cricket Trial of Divyang in Bhiwani) की क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में प्रदेश भर से खिलाड़ियों ने पहुंचकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया.

Cricket Trial of Divyang in Bhiwani
Cricket Trial of Divyang in Bhiwani
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 7:03 PM IST

भिवानी: जिले में रविवार को भीम स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ियों (Cricket Trial of Divyang in Bhiwani) की क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में प्रदेश भर से खिलाड़ियों ने पहुंचकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि चेयरमैन क्रेशर एसोसिएशन खानक-डाडम मास्टर सतबीर रतेरा पहुंचे और टॉस करवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने उद्देश्य से रविवार को भिवानी भीम स्टेडियम में हरियाणा स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर दि डिसेबल्ड द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट आयोजित ट्रायल प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा-ए व हरियाणा-बी टीमें बनाई गई. वहीं ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. चेयरमैन क्रेशर एसोसिएशन मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि जीवन में मनोबल के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है, यदि मनोबल के दम पर आगे बढ़ेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी. इसी मनोबल की मिसाल आज प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी पेश कर रहे है.

ये भी पढ़ें- खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाया दमखम

प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने आज ना केवल देश, बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. वह अपनी प्रतिभा के बल पर देश और विदेश में अपने खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं पैराओलंपिक जैसे खेल में दिव्यांग खिलाड़ियो ने मैडल जीतकर सामान्य खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ दिया है. सतबीर रतेरा ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के प्रमुख अंग हैं. इसलिए उन्हें अपने आप को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए.

केंद्र सरकार भी दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नीतियां बना रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आयोजन समय-समय पर होने चाहिए. इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से दिव्यांग के प्रति लोगों की सोच बदलती है तथा वे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

भिवानी: जिले में रविवार को भीम स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ियों (Cricket Trial of Divyang in Bhiwani) की क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में प्रदेश भर से खिलाड़ियों ने पहुंचकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि चेयरमैन क्रेशर एसोसिएशन खानक-डाडम मास्टर सतबीर रतेरा पहुंचे और टॉस करवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने उद्देश्य से रविवार को भिवानी भीम स्टेडियम में हरियाणा स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर दि डिसेबल्ड द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट आयोजित ट्रायल प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा-ए व हरियाणा-बी टीमें बनाई गई. वहीं ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. चेयरमैन क्रेशर एसोसिएशन मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि जीवन में मनोबल के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है, यदि मनोबल के दम पर आगे बढ़ेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी. इसी मनोबल की मिसाल आज प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी पेश कर रहे है.

ये भी पढ़ें- खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाया दमखम

प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने आज ना केवल देश, बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. वह अपनी प्रतिभा के बल पर देश और विदेश में अपने खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं पैराओलंपिक जैसे खेल में दिव्यांग खिलाड़ियो ने मैडल जीतकर सामान्य खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ दिया है. सतबीर रतेरा ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के प्रमुख अंग हैं. इसलिए उन्हें अपने आप को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए.

केंद्र सरकार भी दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नीतियां बना रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आयोजन समय-समय पर होने चाहिए. इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से दिव्यांग के प्रति लोगों की सोच बदलती है तथा वे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.