भिवानी: ग्रामीण अंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने के मकसद से भिवानी के बवानीखेड़ा में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. मंगलवार को इस प्रतियोगिता का शानदार तरीके से समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में करीबन 52 टीमों ने हिस्सा लिया था. 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिसार की टीम प्रथम स्थान पर रही.
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्रीदक्ष प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट बवानीखेड़ा ने किया था. प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए श्रीदक्ष प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रैस सचिव ओमपाल ने बताया कि तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 52 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें फाइनल मुकाबले में हिसार की टीम प्रथम, मिल्कपुर की टीम द्वितीय, राजस्थान के नीमका थाना की टीम तृतीय तथा बवानीखेड़ा की टीम चौथे स्थान पर रही.
प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 31 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाली को 21 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रुपये और ा चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 5100 रुपये देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा मैन ऑफ दि सीरिज हिसार की टीम से खेलने वाले साहिल रहे, जिन्हे 3100 रुपये देकर सम्मानित किया है. बेस्ट बल्लेबाज राजस्थान के रवि रहे, उन्हें 1100 रुपये और ट्रॉफी तथा बेस्ट गेंदबाज राजस्थान के रवि रहे, जिन्हे 1100 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि जीवन में मनोबल के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है, यदि मनोबल के दम पर आगे बढ़ेंगे तभी कामयाबी मिलेगी. खेलों से शरीर फिट होता है और शरीर फिट होने पर दिमाग फिट होता है. ऐसे में जो व्यक्ति शरीर और दिमाग से फिट होगा, वही व्यक्ति अपने समाज व देश के प्रति जिम्मेवारी को सही से निभाता है. खेल प्रतियोगिता में आने वाले अतिथियों ने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारने की अपील की.
ये भी पढ़ें- भिवानी: तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन हिसार एकादश ने जीता मैच
ये भी पढ़ें- भिवानी में स्टेट लेवल क्रिकेट महाकुंभ शुरू, 36 टीमें पहुंची
ये भी पढ़ें- भिवानी के क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम