भिवानी: लेबर क्रांति मोर्चा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर दादरी गेट पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सरकार से रोहतक गेट से लेकर देवसर चुंगी तक सर्कुलर रोड बनाने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रशासन ने आश्वासन के बावजूद नहीं किया सड़क निर्माण
इस संबंध में धरने पर बैठे कामरेड ओमप्रकाश ने बताया कि 15 नवंबर से 19 नवंबर तक दोनों संगठनों ने इस सड़क निर्माण को लेकर 5 दिनों तक भूख हड़ताल की थी. उस समय भिवानी प्रशासन ने लिखित में आश्वासन दिया था कि एनजीटी के आदेश आते ही इस सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज एनजीटी के आदेश को एक महीना चार दिन बीत चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अभितक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन आए दिन कोई ना कोई बहाना बनाकर इस सड़क के निर्माण को टालते आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: पानीपत पुलिस ने रोड सेफ्टी को लेकर किया अध्यापकों को जागरूक
दलितों को आगे बढ़ाना नहीं चाहती है सरकार: प्रदर्शनकारी
वहीं कामरेड राजेंद्र तंवर ने कहा कि प्रशासन इस लिए इस सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है क्योंकि इस सड़क के दोनों तरफ गरीब , दलित और ओबीसी समाज की बस्तियां हैं. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि गरीब, दलित और ओबीसी समाज के लोग आगे बढ़ें. राजेंद्र तंवर ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो अनिश्चितकालिन धरना दिया जाएगा और इस धरने के लिए जिम्मेदार सरकार और प्रशासन होगी. उन्होंने कहा कि बार बार अनुरोध करने के बावजूद इस सड़क के आसपास के इलाकों में ना सफाई का प्रबंध किया गया है और ना ही नाली प्रबंधन.