ETV Bharat / state

भिवानी में गोरक्षक-बजरंग दल की सूचना पर कार्रवाई, 25 किलो गोमांस सहित 4 युवक डिटेन, सप्लायर फरार

भिवानी की जागृति कालोनी (Jagriti Colony in bhiwani) में किराए के एक मकान में गो मांस बेचने की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता और गो सेवक मौके पर पहुंचे. इन्हें देखकर दो सप्लायर मौके से फरार हो गए हालांकि 4 खरीदारों को गो मांस (cow beef seized in bhiwani) के साथ धर दबोचा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

cow-beef-seized-in-bhiwani-after-bajrang-dal-caught-youth-selling-it-in-Jagriti Colony
भिवानी में गोरक्षक-बजरंग दल की सूचना पर कार्रवाई, 25 किलो गोमांस सहित 4 युवक डिटेन, सप्लायर फरार
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 1:55 PM IST

भिवानी: शहर में गो मांस बेचने की सूचना पर हड़कंप मच गया. गोरक्षक और बजरंग दल के (bajrang dal caught cow beef) कार्यकर्ता सप्लायर को पकड़ने जागृति कॉलोनी पहुंचे तो वे मौके से फरार हो गए. हालांकि गोमांस खरीदने आए 4 जनों को इन्होंने धर दबोचा और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने सभी युवको को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनके पास से पुलिस ने 25 किलो गोमांस (cow beef seized in bhiwani) जब्त किया है.

छोटी काशी कहे जाने वाले भिवानी में लंबे समय से गोमांस बेचने की सूचना मिल रही थी. इन्हें पकड़ने के लिए बजरंग दल और गोरक्षक संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय थे. शहर में शुक्रवार को गो मांस सप्लायर के आने की सूचना पर कार्यकर्ता जागृति कॉलोनी पहुंचे. मौके से दोनों सप्लायर भाग गए लेकिन 4 खरीदारों को इन्होंने धर दबोचा. सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों खरीदारों को 20-25 किलोग्राम गो मांस (cow beef in bhiwani) के साथ पकड़ लिया. गो सेवक संजय परमार ने बताया कि उन्हें जागृति कालोनी में किराए के एक मकान में हर शुक्रवार गो मांस बेचने की सूचना मिली थी. यहां हर शुक्रवार को कई क्विटंल गो मांस आता है. इसी सूचना पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने छापा मारा था.

पढ़ें: फरीदाबाद में सरपंच चुनाव के रिजल्ट के बाद तनाव, सरूरपुर गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

संजय परमार ने आरोप लगाया कि शहर में गो मांस की ऑन डिमांड सप्लाई की जाती है. एक समुदाय विशेष से जुड़े लोग गो मांस की सप्लाई और खरीदारी से जुड़े हुए हैं. मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि गो सेवकों की सूचना पर वो पुलिस टीम के साथ जागृति कॉलोनी पहुंचे थे. जहां से 4 लोगों को प्लास्टिक की थैलियों में पैक गो मांस के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस जांच के बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भिवानी: शहर में गो मांस बेचने की सूचना पर हड़कंप मच गया. गोरक्षक और बजरंग दल के (bajrang dal caught cow beef) कार्यकर्ता सप्लायर को पकड़ने जागृति कॉलोनी पहुंचे तो वे मौके से फरार हो गए. हालांकि गोमांस खरीदने आए 4 जनों को इन्होंने धर दबोचा और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने सभी युवको को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनके पास से पुलिस ने 25 किलो गोमांस (cow beef seized in bhiwani) जब्त किया है.

छोटी काशी कहे जाने वाले भिवानी में लंबे समय से गोमांस बेचने की सूचना मिल रही थी. इन्हें पकड़ने के लिए बजरंग दल और गोरक्षक संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय थे. शहर में शुक्रवार को गो मांस सप्लायर के आने की सूचना पर कार्यकर्ता जागृति कॉलोनी पहुंचे. मौके से दोनों सप्लायर भाग गए लेकिन 4 खरीदारों को इन्होंने धर दबोचा. सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों खरीदारों को 20-25 किलोग्राम गो मांस (cow beef in bhiwani) के साथ पकड़ लिया. गो सेवक संजय परमार ने बताया कि उन्हें जागृति कालोनी में किराए के एक मकान में हर शुक्रवार गो मांस बेचने की सूचना मिली थी. यहां हर शुक्रवार को कई क्विटंल गो मांस आता है. इसी सूचना पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने छापा मारा था.

पढ़ें: फरीदाबाद में सरपंच चुनाव के रिजल्ट के बाद तनाव, सरूरपुर गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

संजय परमार ने आरोप लगाया कि शहर में गो मांस की ऑन डिमांड सप्लाई की जाती है. एक समुदाय विशेष से जुड़े लोग गो मांस की सप्लाई और खरीदारी से जुड़े हुए हैं. मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि गो सेवकों की सूचना पर वो पुलिस टीम के साथ जागृति कॉलोनी पहुंचे थे. जहां से 4 लोगों को प्लास्टिक की थैलियों में पैक गो मांस के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस जांच के बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.