भिवानी: भारत में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में सक्रिय मामलों (covid cases in india) की संख्या 8,21,446 हो गयी है वहीं मंगलवार को मरने वालो को आंकड़ा 277 पहुंच चुका है. वहीं वैक्सीनेशन का आंकड़ा 152 करोड़ को पार कर गया है. हरियाणा में भी कोरोना से हालत बिगड़ते दिख रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 5500 से ज्यादा मामलें सामने आ चुके हैं. जिसके चलते हरियाणा में कोरोना (Covid Alert In Haryana) को लेकर भी सतर्कता बढ़ायी जा रही है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र भिवानी में आमजन के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र चेक किये जा रहे हैं. भिवानी के एसडीएम ने खुद लघु सचिवालय में जाकर सरकारी कर्मचारी और लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र चेक किए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें, और कोरोना नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटे जाएं. एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखकर भिवानी (corona in bhiwani) में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिनी लॉकडाउन बढ़ाया गया, अब 13 जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर बंद
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाना आवश्यक है. वहीं वैक्सीनशन न लगवाने वाले व्यक्तियों को सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा और अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उस व्यक्ति का चालान काटा जाएगा. एसडीएम ने सभी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किये हैं जिन भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों के डोज नहीं लगवाई है, उनको कार्यालय में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.
उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर का सामना करने के लिए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों ने वैक्सीन की पहेली डोज ली है और दूसरी डोज नहीं लगवाई है उन्हें कोवैक्सीन के 28 दिन और कोविशील्ड के लिए 84 दिन के भीतर दूसरी डोज लगवानी अनिवार्य होगी. एसडीएम ने आमजन से घर के बाहर निकलने पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी की पालना करने की अपील की.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP