भिवानी: जिले में कोरोना से एक और मौत रामफल मूल रूप से गांव कुंगड़ निवासी और अब पिछले करीब 20 सालों से रोहतक जिला के गांव भैणी महाराजपुर में रह रहे 70 वर्षीय रामफल नामक बुजुर्ग की हिसार के सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार शाम को मौत हो गई. हालांकि उक्त बुजुर्ग पिछले लंबे समय से भैणी महाराजपुर में रह रहा था तो जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में रोहतक स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खांसी, सांस लेने में दिक्कत और बुखार होने के चलते कुंगड़ निवासी रामफल को उपचार के लिए हिसार के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था. वहां जब उनका कोरोना सैंपल लिया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. इस पर उक्त मरीज को हिसार सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उनका उपचार शुरू कर दिया. वहां पर शुक्रवार शाम उन्हें अचानक दिल का दौरा परने से उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इस बात को ध्यान में रखते हिसार स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दी.
जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त मृतक के घर का दौरा किया. वहां जाने पर पता चला कि रामफल को उसकी बुआ ने कोई संतान नहीं होने के चलते उसे गोद लिया था. वहीं उनके बेटे ने विभाग की टीम को बताया कि पिछले करीब 15-20 सालों से उसका पिता रोहतक जिले के गांव भैणी महाराजपुर में रहता था. इसलिए उन्हें वहीं से हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. इस पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने उक्त मृतक की जानकारी रोहतक जिले के स्वास्थ्य विभाग को दी है. ताकि वहां का विभाग उक्त मृतक का अंतिम संस्कार का प्रबंध कराए.
ये भी पढ़ें:शुक्रवार को पंचकूला में आए कोरोना के 120 नए मरीज
डिप्टी सिविल सर्जन डा. संध्या गुप्ता ने बताया कि उक्त मृतक पिछले कई सालों से रोहतक के भैणी महाराजपुर में रहता था. मगर उसका हिसार में इलाज कराते समय उसके गांव का नाम कुंगड़ लिखवाया था. इसलिए जब उक्त मरीज की मौत हुई तो हिसार से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि उक्त मृतक लंबे समय से रोहतक जिले के गांव में रहता था. इसलिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में रोहतक के स्वास्थ्य विभाग को अवगत करा दिया है.