भिवानी: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में गुरुवार और शुक्रवार को 17 नए केस सामने आए हैं. जिसमें गत गुरुवार शाम को 17 नए केस सामने आए. 37 मरीज हुए डिस्चार्ज. जिले में अभी कोरोना के 344 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं और एक हलवाई की मौत का मामला सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनमें महिलाओं को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी. वहीं मृतक हलवाई को हार्ट, शूगर, फेफड़ों में इंफेक्शन की पुरानी बीमारी थी. नगर परिषद की टीम ने तीनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कर उनके मकानों को भी सैनेटाइज किया है.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने इन मृतकों के संपर्क में आए परिजनों के कोरोना सैंपल लिए हैं. मृतकों में एक हनुमान गेट निवासी 65 वर्षीय महिला, दूसरा शहर के लोहड़ बाजार की 75 वर्षीय महिला तो तीसरा मामला अमर नगर निवासी 60 वर्षीय हलवाई है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में बर्खास्त PTI शिक्षकों का प्रदर्शन, सरकार पर अनदेखी का आरोप
सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि शुक्रवार को जिला में कोरोना के 37 मरीज ठीक हुए तो वही 17 नए मामले सामने आए हैं. सीएमओ ने बताया कि अब तक जिला में कुल 5503 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें से 5058 स्वस्थ हो कर घर जा चुके है. अब जिला में कोरोना के 344 एक्टिव केस है. शुक्रवार को जिला से एक हजार सैंपल लिए गए जिसका रिपोर्ट आना बांकी हैं.