ETV Bharat / state

गलत तरीके से भिवानी में खाली किया जा रहा था कंटेनर, लगा 84000 का जुर्माना - भिवानी कंटेनर 84 हजार जुर्माना

कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यापारी से करीब 84 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. ये कार्रवाई जनता से मिल रही शिकायत के आधार पर की गई थी और अब इस तरह की कार्रवाई जारी रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

container seized in bhiwani
गलत तरीके से भिवानी में खाली किया जा रहा था कंटेनर, लगा 84000 का जुर्माना
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 1:56 PM IST

भिवानी: हिसार की पर्ची कटाकर भिवानी के बहल में माल उतार रहे एक कंटेनर को आबकारी विभाग और सीआईडी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा है. कंटेनर का माल उतारने के लिए हिसार का बिल बनाया गया था, लेकिन गलत तरीके से उसे भिवानी में उतारा जा रहा था. ऐसा करते हुए कंटेनर चालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यापारी से करीब 84 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. ये कार्रवाई जनता से मिल रही शिकायत के आधार पर की गई थी और अब इस तरह की कार्रवाई जारी रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

सीआईडी और आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ वक्त से फर्जी बिलों की आड़ में राजस्थान और दिल्ली से रोजमर्रा का सामान लाकर भिवानी में बेचा जा रहा था. इसके लिए सीआईडी निरीक्षक आजाद सिंह ढांडा ने ऐसे माल वाहक वाहनों पर निगरानी रखने के लिए टीम को जिम्मेदारी दी थी.

ये भी पढ़िए: हिसार में गाड़ी से मिला 8 फुट लंबा अजगर, करीब 30 किलो था वजन

इसी दौरान बहल कसबे के एक माल गोदाम के सामने एक राजस्थान पासिंग कंटेनर खड़ा मिला और जब वो रातभर वहीं खड़ा रहा तो सुबह उसके कागज जांचे गए. इस दौरान उसके बिल हिसार के पाए गए. इसकी सूचना जिला आबकारी को देकर मौके पर बुलाकर इसकी जांच की गई तो बीकानेर से हिसार का माल पाया गया और आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए व्यापारी को 83 हजार 296 रुपये का जुर्माना लगाया है.

भिवानी: हिसार की पर्ची कटाकर भिवानी के बहल में माल उतार रहे एक कंटेनर को आबकारी विभाग और सीआईडी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा है. कंटेनर का माल उतारने के लिए हिसार का बिल बनाया गया था, लेकिन गलत तरीके से उसे भिवानी में उतारा जा रहा था. ऐसा करते हुए कंटेनर चालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यापारी से करीब 84 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. ये कार्रवाई जनता से मिल रही शिकायत के आधार पर की गई थी और अब इस तरह की कार्रवाई जारी रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

सीआईडी और आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ वक्त से फर्जी बिलों की आड़ में राजस्थान और दिल्ली से रोजमर्रा का सामान लाकर भिवानी में बेचा जा रहा था. इसके लिए सीआईडी निरीक्षक आजाद सिंह ढांडा ने ऐसे माल वाहक वाहनों पर निगरानी रखने के लिए टीम को जिम्मेदारी दी थी.

ये भी पढ़िए: हिसार में गाड़ी से मिला 8 फुट लंबा अजगर, करीब 30 किलो था वजन

इसी दौरान बहल कसबे के एक माल गोदाम के सामने एक राजस्थान पासिंग कंटेनर खड़ा मिला और जब वो रातभर वहीं खड़ा रहा तो सुबह उसके कागज जांचे गए. इस दौरान उसके बिल हिसार के पाए गए. इसकी सूचना जिला आबकारी को देकर मौके पर बुलाकर इसकी जांच की गई तो बीकानेर से हिसार का माल पाया गया और आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए व्यापारी को 83 हजार 296 रुपये का जुर्माना लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.