ETV Bharat / state

लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं होंगे साथ-साथ, BJP 6 माह के कार्यकाल को खोने को नहीं है तैयार: किरण चौधरी - तोशाम विधानसभा क्षेत्र

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राजनीतिक गतिवधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं होंगे. किरण चौधरी ने आखिर ऐसा क्यों कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (kiran choudhary on manohar lal government)

kiran choudhary on Haryana Assembly Elections
तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 4:26 PM IST

तोशाम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी

भिवानी: भिवानी में अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता व तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, हरियाणा प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ नहीं होंगे, क्योंकि विधानसभा के चुनाव का समय लोकसभा चुनाव के निर्धारित समय के बाद भी बचा रहेगा. ऐसे में बीजेपी नहीं चाहेगी कि बचे हुए 6 महीने पहले चुनाव करवाए. किरण चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर श्रुति चौधरी उम्मीदवार होंगी. अब कोई इस संसदीय सीट से उम्मीदवार को लेकर क्या कहता है, इससे वे इत्तेफाक नहीं रखतीं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भिवानी में 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक के चार दिवसीय दौरे को लेकर किरण चौधरी ने अपनी कहा कि मुख्यमंत्री को हर माह भिवानी में आना चाहिए, ताकि भिवानी का विकास हो सके. यहां की सड़कों की स्थिति में सुधार हो और नहरों में पानी पहुंच सके. किरण चौधरी ने कहा कि उनके तोशाम विधानसभा क्षेत्र के गांव बापोड़ा की नहर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दो-तीन से इतना अधिक पानी आया कि पानी ओवरफ्लो हो गया. उन्होंने कहा कि किसानों की तैयार फसल पानी से पानी से लबालब हो गई, जबकि इससे पूर्व इस क्षेत्र के लोग एक हजार से 1200 रुपये टैंकर लेकर पानी खरीदकर पीने को मजबूर थे.

किरण चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए जो बलिदान दिए हैं, उनको देश भुला नहीं सकता. मानहानि के मामले में जिस तरह से उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सजा दी गई और रातों-रात उन्हें निवास खाली करने का नोटिस दिया गया, यह भाजपा की बौखलाहट है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक रूप से स्थापित विभिन्न संस्थानों को भी बर्बाद करने पर तुली है.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ओलावृष्टि और बेमौसमी बारिश से खराब फसलों का मुआयना कर चुकी हैं. इससे प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि सरकार 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा तय करें. किसान कर्ज में ना डूबे इसके लिए केसीसी की उगाही 6 माह तक रोके और एग्रीकल्चर के बिजली बिल 6 माह तक सरकार माफ करे, ताकि किसान घाटे से उभर सकें.

किरण चौधरी ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को घेरते हुए कहा कि कृषि मंत्री प्रदेश के आढ़तियों को लुटेरा और किसानों को आतंकी बताते हैं, जबकि देश के किसान जनता का पेट भरने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार फसलों की गिरदावरी के खराबे को 50 फीसदी बताकर अपना पल्ला झाड़ना चाह रही है, जबकि बड़े क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश से करीब 100 फीसदी फसलें खराब हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Rain in Haryana: बारिश से हुए नुकसान को लेकर सीएम मनोहर भिवानी में करेंगे जनसुनवाई कार्यक्रम

तोशाम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी

भिवानी: भिवानी में अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता व तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, हरियाणा प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ नहीं होंगे, क्योंकि विधानसभा के चुनाव का समय लोकसभा चुनाव के निर्धारित समय के बाद भी बचा रहेगा. ऐसे में बीजेपी नहीं चाहेगी कि बचे हुए 6 महीने पहले चुनाव करवाए. किरण चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर श्रुति चौधरी उम्मीदवार होंगी. अब कोई इस संसदीय सीट से उम्मीदवार को लेकर क्या कहता है, इससे वे इत्तेफाक नहीं रखतीं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भिवानी में 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक के चार दिवसीय दौरे को लेकर किरण चौधरी ने अपनी कहा कि मुख्यमंत्री को हर माह भिवानी में आना चाहिए, ताकि भिवानी का विकास हो सके. यहां की सड़कों की स्थिति में सुधार हो और नहरों में पानी पहुंच सके. किरण चौधरी ने कहा कि उनके तोशाम विधानसभा क्षेत्र के गांव बापोड़ा की नहर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दो-तीन से इतना अधिक पानी आया कि पानी ओवरफ्लो हो गया. उन्होंने कहा कि किसानों की तैयार फसल पानी से पानी से लबालब हो गई, जबकि इससे पूर्व इस क्षेत्र के लोग एक हजार से 1200 रुपये टैंकर लेकर पानी खरीदकर पीने को मजबूर थे.

किरण चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए जो बलिदान दिए हैं, उनको देश भुला नहीं सकता. मानहानि के मामले में जिस तरह से उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सजा दी गई और रातों-रात उन्हें निवास खाली करने का नोटिस दिया गया, यह भाजपा की बौखलाहट है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक रूप से स्थापित विभिन्न संस्थानों को भी बर्बाद करने पर तुली है.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ओलावृष्टि और बेमौसमी बारिश से खराब फसलों का मुआयना कर चुकी हैं. इससे प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि सरकार 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा तय करें. किसान कर्ज में ना डूबे इसके लिए केसीसी की उगाही 6 माह तक रोके और एग्रीकल्चर के बिजली बिल 6 माह तक सरकार माफ करे, ताकि किसान घाटे से उभर सकें.

किरण चौधरी ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को घेरते हुए कहा कि कृषि मंत्री प्रदेश के आढ़तियों को लुटेरा और किसानों को आतंकी बताते हैं, जबकि देश के किसान जनता का पेट भरने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार फसलों की गिरदावरी के खराबे को 50 फीसदी बताकर अपना पल्ला झाड़ना चाह रही है, जबकि बड़े क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश से करीब 100 फीसदी फसलें खराब हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Rain in Haryana: बारिश से हुए नुकसान को लेकर सीएम मनोहर भिवानी में करेंगे जनसुनवाई कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.