भिवानी: घरेलू गैस के बढ़ते दाम को विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया. बीते दिसंबर महीने से अब तक घरेलू गैस के दामों में 225 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में भी भारी वृद्धि होने के बाद अब आम जन सड़कों पर उतरने लगे हैं.
इसी के तहत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर भिवानी शहर में महंगाई के विरोध में रैली निकाली तथा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. भिवानी में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार पेट्रोल पर 60% टैक्स और डीजल पर 56% टैक्स लगाकर जनता पर महंगाई की मार डाल रही है.
उन्होंने कहा कि तथा बड़े पूंजीपतियों का टैक्स सरकार ने माफ किया है. जिसकी भरपाई आम जनता की जेब से की जा रही है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि कोरोना काल के दौरान $29 प्रति बैरल की दर से खरीदे गए पेट्रोल की दर पर ही पेट्रोल व डीजल उपलब्ध करवाया जाए.
ये भी पढ़ें- रोहतक में महिलाओं ने गैस सिलेंडर को सिर पर रख किया विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 54 लाख सरकारी पदों को खत्म करके बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है, उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से यदि दामों में बढ़ोतरी होती रही तथा रोजगार खत्म हुए तो देश की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी. इसलिए उनकी मांग है कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाए तथा रोजगार के नए साधन आम जनता के लिए उपलब्ध करवाएं.