भिवानीः कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना और गरीबी हटाओ के नारे को लेकर नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया.
सीएम ने तंज कसते हुए कहा,"जवाहरलाल नेहरू ने भी नारा दिया गरीबी हटाने का और चौथी पीढ़ी का वही अब इसको क्या कहूं, उनका सपूत के कपूत जो भी है... पप्पू है, ये भी कहता है कि मैं गरीबी हटाऊंगा."
इस दौरान सीएम ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा.