ETV Bharat / state

भिवानी: सीएम ने वीसी के जरिए किया महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का शुभारंभ

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:52 PM IST

बुधवार को भिवानी जिले में महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ किया गया. इस दौरान उपायुक्त अजय कुमार ने महिलाओं और किशोरियों को नैपकिन भेंट किए.

chief minister manohar lal started mahila avam kishori samman yojna by video conferencing
सीएम ने वीसी के जरिए किया महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का शुभारंभ

भिवानी: बुधवार को सीएम मनोहर लाल ने जिले में महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ किया. सीएम ने इस योजना का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया.

हर महिला और किशोरी को होगा लाभ- सीएम

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सुरक्षा पर फोकस है. अब एक एस और इसमें शामिल किया गया है जो कि स्वाभिमान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का लाभ स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी मिलेगा.

'महिलाओं का स्वास्थ्य सही होना बेहद जरूरी है'

इस कार्यक्रम के दौरान भिवानी उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ बच्चे आने वाले कल के कर्णधार होते हैं. स्वस्थ बच्चों पर कल का भविष्य व समाज का निर्माण निर्भर है. बच्चों के साथ-साथ महिलाओं का स्वास्थ्य सही होना जरूरी है. बच्चों का स्वास्थ्य सीधे तौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा है. मां और बच्चा, दोनों का स्वस्थ होना जरूरी है.

'किशोरियों को किया गया नैपकिन भेंट'

इस दौरान उपायुक्त अजय कुमार ने महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत महिलाओं और किशोरियों को नैपकिन भेंट किए. इसके साथ ही छोटे बच्चों और महिलाओं को फोर्टिफाईड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाऊडर का पैकेट भेंट किया.

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह दूध कुपोषण से बचाने में मददगार साबित होगा, जिससे बच्चों की सेहत में और अधिक सुधार आएगा. उन्होंने बताया कि सेनेटरी नैपकिन के लिए बीपीएल परिवारों की महिलाओं और किशोरियों को शामिल किया गया है. युवा लड़कियों और महिलाओं में एनीमिया की प्रमुख समस्या होती है. इसके लिए पौष्टिक खुराक मिलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विशेषकर गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन के प्रति जागरूक करें.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र

भिवानी: बुधवार को सीएम मनोहर लाल ने जिले में महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ किया. सीएम ने इस योजना का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया.

हर महिला और किशोरी को होगा लाभ- सीएम

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सुरक्षा पर फोकस है. अब एक एस और इसमें शामिल किया गया है जो कि स्वाभिमान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का लाभ स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी मिलेगा.

'महिलाओं का स्वास्थ्य सही होना बेहद जरूरी है'

इस कार्यक्रम के दौरान भिवानी उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ बच्चे आने वाले कल के कर्णधार होते हैं. स्वस्थ बच्चों पर कल का भविष्य व समाज का निर्माण निर्भर है. बच्चों के साथ-साथ महिलाओं का स्वास्थ्य सही होना जरूरी है. बच्चों का स्वास्थ्य सीधे तौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा है. मां और बच्चा, दोनों का स्वस्थ होना जरूरी है.

'किशोरियों को किया गया नैपकिन भेंट'

इस दौरान उपायुक्त अजय कुमार ने महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत महिलाओं और किशोरियों को नैपकिन भेंट किए. इसके साथ ही छोटे बच्चों और महिलाओं को फोर्टिफाईड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाऊडर का पैकेट भेंट किया.

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह दूध कुपोषण से बचाने में मददगार साबित होगा, जिससे बच्चों की सेहत में और अधिक सुधार आएगा. उन्होंने बताया कि सेनेटरी नैपकिन के लिए बीपीएल परिवारों की महिलाओं और किशोरियों को शामिल किया गया है. युवा लड़कियों और महिलाओं में एनीमिया की प्रमुख समस्या होती है. इसके लिए पौष्टिक खुराक मिलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विशेषकर गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन के प्रति जागरूक करें.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.