भिवानी : विद्यार्थियों को देश का भविष्य माना जाता है, इसलिए उनकी अच्छी शिक्षा और उत्थान के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं लेकिन चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी की व्यवस्थाएं देख कर तो यही कहा जा सकता है कि देश का भविष्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ही तैयार किया जा रहा है. इसी के चलते सीबीएलयू में लंबित परीक्षा करवाने व लंबित परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सीबीएलयू के विद्यार्थी संघर्ष कर रहे हैं.
विद्यार्थियों ने एक बार फिर इन लंबित मांगों को पूरा करने के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा और छात्रों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की. इनसो राष्ट्रीय सह सचिव सचिन जताई के नेतृत्व में इनसो पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने सीबीएलयू के कुलपति प्रो. आरके मित्तल को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की. इनसो ने लंबित परीक्षा करवाने व लंबित परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के साथ ही प्रेम नगर स्थित विश्वविद्यालय भवन की कैंटीन में एसी लगवाने की मांग की है.
पढ़ें: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: सदन में उठा पशु शल्य चिकित्सक भर्ती का मुद्दा, कॉन्ट्रैक्ट लेबर पर चर्चा
इसके साथ ही छात्रों ने सीबीएलयू के पुराने भवन में विद्यार्थी सेंटर बनाए जाने की मांग करते हुए पुराने भवन में विश्वविद्यालय की कैंटीन की सुविधा चालू किए जाने की मांग की. इनसो राष्ट्रीय सह सचिव सचिन जताई ने कहा कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी पिछले लंबे समय से अव्यवस्थाओं का शिकार है. जिसके कारण विद्यार्थियों को अव्यवस्थाओं के बीच ही शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होना पड़ रहा है, इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि विद्यार्थियों को कम से कम मूलभूत सुविधाएं तो मुहैया करवाई जाए, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन इसके उल्ट कार्य करते हुए इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. यहां तक की विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए समुचित पेयजल व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इनसो सड़कों पर प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी.
पढ़ें: नवीन जयहिंद ने लगाया जनता दरबार, धरने पर बैठे लोग तो पहुंच गई पुलिस
इस मौके पर इनसो छात्र नेता नितिन सैन ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार 'पढ़ेगा हरियाणा तो बढ़ेगा हरियाणा' का नारा दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ देश के भविष्य को पढ़ाई के लिए सुविधाएं ही मुहैया नहीं करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही का नतीजा विद्यार्थियों को झेलना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीएलयू शिक्षा का मंदिर ना होकर लापरवाही का अड्डा बनता जा रहा है, जिसके विरोध में इनसो व विद्यार्थियों में खासा रोष है. उन्होंने कहा कि छात्रों को सुविधाओं से महरुम महरूम रखकर सीबीएलयू विद्यार्थियों के साथ भद्दा मजाक कर रहा है, जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.