ETV Bharat / state

CBLU प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के 11 परीक्षार्थियों का हरियाणा सिविल सेवा में चयन, 7 अभ्यर्थी बने SDM

भिवानी के सीबीएलयू प्रतियोगी परीक्षा केंद्र से 11 अभ्यर्थियों का हरियाणा सिविल सेवा (Haryana Civil Services Result) में चयन ​हुआ है. विश्वविद्यालय के कुलपति तथा कुलसचिव ने चयनित अभ्यर्थियों को इसके लिए बधाई दी है.

CBLU bhiwani Haryana Civil Services Result Haryana Public Service Commission
CBLU प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के 11 अभ्यर्थियों का हरियाणा सिविल सेवा में चयन
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 1:38 PM IST

भिवानी: भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सरदार पटेल प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के 11 अभ्यर्थियों का चयन हरियाणा सिविल सेवा में हुआ है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल तथा कुलसचिव ऋतु सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में स्थापित किए गए सरदार पटेल प्रतियोगी परीक्षा केंद्र से अब तक 2 विद्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में और 11 विद्यार्थी हरियाणा सिविल सर्विस में चयनित हुए हैं. प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के कुछ विद्यार्थी इस साल भी संघ लोक सेवा आयोग में आईएएस के पद के लिए साक्षात्कार दे रहे हैं.

जानकारी के अनुसार हरियाणा सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा के लिए भिवानी विश्वविद्यालय द्वारा एक विशेष बैच चलाया गया था. इस बैच के अंतर्गत कक्षाओं तथा मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था. मुख्य परीक्षा के इस बैच में से लगभग 25 विद्यार्थियों ने हरियाणा सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा पास की है. मुख्य परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का साक्षात्कार हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया गया, जिनमें से 11 अभ्यर्थियों ने चयन सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम का बजट हुआ पास, विकास के लिए 2100 करोड़ रुपये किया गया प्रस्तावित

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन चयनित 11 अभ्यर्थियों में से 7 अभ्यर्थियों का चयन एक्जीक्यूटिव ब्रांच अर्थात एसडीएम के पद के लिए हुआ है. वहीं 2 अभ्यर्थियों का चयन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा 2 का चयन सहायक रोजगार अधिकारी के पद पर हुआ है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल तथा कुलसचिव ऋतुु सिंह ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय तथा सरदार पटेल केंद्र के लिए गौरव का विषय है. हरियाणा सिविल सेवा में 11 अभ्यर्थियों का चयन होने से क्षेत्र के दूसरे अभ्यर्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी.

पढ़ें: पंचकूला नगर निगम की सख्ती, संपत्ति कर नहीं चुकाने वाले सरकारी भवन होंगे सील

भिवानी: भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सरदार पटेल प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के 11 अभ्यर्थियों का चयन हरियाणा सिविल सेवा में हुआ है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल तथा कुलसचिव ऋतु सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में स्थापित किए गए सरदार पटेल प्रतियोगी परीक्षा केंद्र से अब तक 2 विद्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में और 11 विद्यार्थी हरियाणा सिविल सर्विस में चयनित हुए हैं. प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के कुछ विद्यार्थी इस साल भी संघ लोक सेवा आयोग में आईएएस के पद के लिए साक्षात्कार दे रहे हैं.

जानकारी के अनुसार हरियाणा सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा के लिए भिवानी विश्वविद्यालय द्वारा एक विशेष बैच चलाया गया था. इस बैच के अंतर्गत कक्षाओं तथा मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था. मुख्य परीक्षा के इस बैच में से लगभग 25 विद्यार्थियों ने हरियाणा सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा पास की है. मुख्य परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का साक्षात्कार हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया गया, जिनमें से 11 अभ्यर्थियों ने चयन सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम का बजट हुआ पास, विकास के लिए 2100 करोड़ रुपये किया गया प्रस्तावित

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन चयनित 11 अभ्यर्थियों में से 7 अभ्यर्थियों का चयन एक्जीक्यूटिव ब्रांच अर्थात एसडीएम के पद के लिए हुआ है. वहीं 2 अभ्यर्थियों का चयन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा 2 का चयन सहायक रोजगार अधिकारी के पद पर हुआ है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल तथा कुलसचिव ऋतुु सिंह ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय तथा सरदार पटेल केंद्र के लिए गौरव का विषय है. हरियाणा सिविल सेवा में 11 अभ्यर्थियों का चयन होने से क्षेत्र के दूसरे अभ्यर्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी.

पढ़ें: पंचकूला नगर निगम की सख्ती, संपत्ति कर नहीं चुकाने वाले सरकारी भवन होंगे सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.