भिवानी: हरियाणा में भाजपा का संगठन बहुत मजबूत है और भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार है. भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकेत पर सहमति जताते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा है कि चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है. प्रदेश में कभी भी चुनाव हो, इसके लिए बीजेपी तैयार है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा का बजट इस बार भी किसान हित में आएगा.
कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे. जनता दरबार के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान देश व प्रदेश के मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हरियाणा के एक दिवसीय दौरे के दौरान लोकसभा के साथ ही हरियाणा के विधानसभा चुनाव करवाने के संकेत देने पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि हरियाणा भाजपा संगठन बहुत मजबूत है. चुनाव करवाना चुनाव आयोग का काम है, लेकिन भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने इस दौरान हरियाणा के बजट को लेकर कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है. हर वर्ष की तरह इस बार भी बजट में किसानों के हितों का ध्यान रखा जाएगा. बजट में कृषि, पशुपालन, मछली पालन, सिंचाई आदि को लेकर घोषणाएं हो सकती हैं.
पढ़ें: रोहतक MDU वीसी के खिलाफ इनसो ने मुख्यमंत्री को सौंपी फाइल और पेन ड्राइव, जांच की मांग
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों के साथ ही यह बजट किसान हितैषी होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विधायकों और मंत्रियों से बजट पूर्व बैठक कर इसको लेकर चर्चा की है. बजट में सबका साथ सबका विकास का ध्यान रखा जाएगा. मुख्यमंत्री बजट में हरियाणा के हर वर्ग को कुछ न कुछ खास जरूर देंगे. केंद्र के बजट की तरह ही हरियाणा का बजट भी अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा.