भिवानीः चुनाव को लेकर हर पार्टी तैयारी में जुटी हुई है, ऐसे में हरियाणा का नवनिर्मित गठबंधन भी किसी से पीछे रहने के मूड में नहीं है. रविवार देर रात बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ मेघराज सिंह ने बहुजन समाज पार्टी और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर के लिए दिशा निर्देश दिए.
'देश की रक्षा नहीं कर पा रहे चौकीदार'
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेघराज सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया, उन्होंने केवल लोगों को ठगने का काम किया है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार कहने वाला देश की सुरक्षा नहीं कर पा रहा तो ऐसे आदमी को चौकीदार बनाना ठीक नहीं है.
'मोदी को उखाड़ने के लिये किया था इनेलो से गठबंधन'
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से हुए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान बदलने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसा बसपा पार्टी होने नहीं देगी. मोदी की विदाई के लिये उन्होंने इनेलो से गठबंधन किया था, लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिली तो अब लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गठबंधन कर हम मजबूत हुए हैं और अब प्रदेश में हमारी सरकार होगी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
'क्यों नहीं हटी 370?'
मेघराज सिंह ने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ये वायदा किया था कि अगर वह प्रधानमंत्री बनेंगे तो जम्मू कश्मीर में 370 को हटाने का काम करेंगे तो ऐसे में जनता पूछ रही है कि 370 अब तक क्यों नहीं हटी?
किसानों को दिए गए 6000 रुपये की बात को लेकर मेघराज ने कहा कि ये सिर्फ लोगों को लुभाने के तरीके हैं, मोदी जी ने चुनाव से पहले कहा था कि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे जिस तरह से 15 लाख रुपये आये है उसी तरह से यह 6 हजार भी आएंगें.